कोरोना वायरस के चलते दुनियाभर के में हो रहे लॉकडाउन के चलते कुछ चीजों के इस्तेमाल में काफी बढ़ोतरी हुई है। इसमे तकनीक की दुनिया में सबसे ज्यादा प्रचलित हो चुकी जूम ऐप और गूगल डुओ का इस्तेमाल बेहिसाब बढ़ता जा रहा है। इन दोनो ऐप का इस्तेमाल लोग अपने रिश्तेदारों, दोस्तो और अपने ऑफिस कर्मचारियों को कॉल करने के लिए कर रहे हैं। लेकिन क्योंकि जूम ऐप पर डाटा सेफ न होने की खबर आ रही है, इसकी वजह से बहुत से लोग इसका इस्तेमाल बंद भी कर रहे हैं।
जूम ऐप की इन्ही कमियों को देखते हुए गूगल डुओ में कुछ अहम बदलाव किए गए हैं। यूजर्स को लुभाने के लिए इसमे कई एडवांस फीचर डाले गए हैं। आपको बता दे अब तक पूरी दुनिया में जूम ऐप के यूजर 30 करोड़ से भी अधिक हो गए हैं जो किसी भी अन्य वीडियो कॉलिंग ऐप से कही अधिक हैं। वंही गूगल डुओ इससे काफी पीछे है, लेकिन अब यह यूजर सेफ्टी के लिहाज से हर हफ्ते गूगल डुओ ऐप को इस्तेमाल करने लगे हैं। अब देखना यह होगा क्या गूगल दे पाएगी जूम को टक्कर।
बेहतर वीडियो क्वालिटी
वीडियो कॉल में अक्सर वीडियो क्वालिटी को लेकर यूजर को अक्सर कॉमपरोमाइज करना पड़ता था। इसलिए गूगल ने सबसे पहले इसी पर काम किया है। कंपनी ने नया AV1 (AO मीडिया वीडियो 1) कोडेक तकनीक रोल आउट करना शुरू कर दिया है। इस नए फीचर को लेकर कंपनी ने यह तक दावा किया है, कि अगर नेट स्पीड कम होने या नेटवर्क कम होने की स्थिति में भी यह ऐप अब बेहतरीन वीडियो क्वालिटी देगी।
कॉल में शामिल हो सकेंगे ज्यादा प्रतिभागी
वीडियो कॉल के जरिए ही आज कल देश के प्रधानमंत्री से लेकर सभी नेता और बॉलीवुड कलाकार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात कर रहे है्। इसलिए गूगल डुओ ने अब कॉन्फ्रेंस के फीचर को और भी बेहतरीन बना दिया है। इस ऐप के जरिए अब एक ही समय में 12 लोगो से बात की जा सकेगी। यही नहीं कंपनी जल्दी ही इसमे लोगों की संख्या एक ही समय पर बढ़ सके इसके लिए काम कर रही है।
कॉल के दौरान फोटो खींच सकेंगे
गूगल ने कई नए फीचर पेश किए हैं, जिसमें ग्रुप कॉल के दौरान यूजर्स प्रतिभागियों के फोटो कैप्चर कर सकेंगे।इन फोटोज को अन्य प्रतिभागियों के साथ शेयर भी किया जा सकेगा। यह फीचर्स स्मार्टफोन, टैबलेट और क्रोमबुक समेत कई डिवाइस पर काम करेगा।
प्री-रिकॉर्ड वीडियो और वॉयस मैसेज
डुओ में पर्सनलाइज्ड वीडियो और वॉयस मैसेज भेजने की सुविधा भी मिलेगी, जिसे कॉल कनेक्ट नहीं होने पर भेजा जा सकेगा। इसके अलावा इसमें AR इफेक्ट भी अन्य यूजर्स के साथ साझा किए जा सकेंगे। ऐप स्टोरी सेव करने की सुविधा भी मिलेगी।