Sunday, November 24, 2024
hi Hindi

टिकटॉक को टक्कर देने के लिए यू-ट्यूब लॉन्च करेगा अपनी नई ऐप

by Vinay Kumar
255 views

भारत और दुनिया में व्हॉट्सएप्प से भी ज्यादा डाउनलोड हो चुकी चाीनी कंपनी की एप टिकटॉक का समय अब खत्म होने वाला है। गूगल की पॉपुलर वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस यूट्यूब बहुत जल्द ही टिकटॉक की तरह एक शॉर्ट वीडियो ऐप बजार में उतारने वाली है। जिसके बाद यह उम्मीद लगाई जा रही है कि टिकटॉक का इस्तेमाल कम होगा और यू-टू्यूब का इस्तेमाल कही ज्यादा बढ़ जाएगा।

प्ले स्टोर पर सबसे ज्यादा टाइम हुई है डाउनलोड

टिकटॉक जो पहले म्यूजिकअली के नाम से जानी जाती थी। इसे 2016 में चीन में लॉन्च किया गया था। हांलांकि चीन के बाहर यह 2017-19 में लॉन्च किया गया देखते ही देखते इसकी पॉपुलएरटी काफी बढ़ गई और आज पूरी दुनिया में टिकटॉक प्लेस्टोर पर सबसे ज्यादा बार डाउनलोड हो चुकी है। इसके बाद अगर कोई ऐप है तो वह है व्हॉट्सएप्प। लेकिन अब इसकी टक्कर यू-ट्यूब से सीधे तौर पर होगी, जिसमे यू-ट्यूब का ही पलड़ा भारी दिख रहा है।

शॉर्ट्स होगा नई एप का नाम

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूट्यूब की इस नई ऐप का नाम शॉर्ट्स होगा, जो यूट्यूब एप्लीकेशन में ही मिलेगी। इसमें यूजर द्वारा पोस्ट किए गए शॉर्ट वीडियो का फीड होगा, इसमें यूजर यूट्यूब के लाइसेंस म्यूजिक का कैटलॉग भी इस्तेमाल कर सकेंगे। यूट्यूब की इस ऐप से टिकटॉक को तगड़ी चुनौती मिलेगी, इसमें इसमें यूजर को टिकटॉक से कहीं ज्यादा लाइसेंस म्यूजिक का एक्सेस मिलेगा।

छोटी वीडियो को मोनेटाइज करने का हो सकता है फायदा

इस ऐप से सबसे ज्यादा नुकसान उन टिकटॉकर्स को होगा जो दूसरे लोगों की यू-ट्यूब वीडियो उठा कर अपने नाम से डाल दिया करते थे, उन लोगों को कॉपी राइटिड वीडियो की परेशानी झेलनी पड़ेगी। क्योंकि यह वीडियो यू-ट्यूब बनाने वाला है तो जाहिर है मोनेटाइजेशन का भी विक्लप दिया जा सकता है फिर यही चीज बाक टिकटॉक इस्तेमाल करने वालों को यह ऐप इस्तेमाल करने की प्ररेणा देगी।

यू-ट्यूब की शॉर्टस कैसे हो सकती है अलग

अगर आप टिकटॉक इस्तेमाल करते होंगे तो उस पर केवल आपको ऐसे लोग दिखाई देंगे जो सिर्फ लिप-सिंक की वीडियो बनाते हैं, वंही टिकटॉक पर टैलेंटेड लोग और एजुकेशनल कंटेट डालने वाले यूजर को ज्यादा भाव नहीं दिया जाता।ऐसे में शॉर्ट्स पर अपलोड होने वाली वीडियो को कैसे प्रमोट किया जाता है यह देखना होगा। बताया जा रहा है कि यू-ट्यूब द्वारा बनाई जा रही ऐप पर 2 मिनट तक की वीडियो भी अपलोड की जा सकेगी।

साल 2019 टिकटॉक के लिए रहा बेहतरीन

साल 2019 टिकटॉक के लिए बेहतरीन रहा। इस ऐप पर बनाए गए कई वीडियो काफी वायरल भी हुए। दो साल पहले कंपनी ने वीडिया की लिमिट 60 सैकेंड कर दी, हालांकि उसके बाद भी इसकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई। यूएस आर्मी और नेवी के लिए टिकटॉक के इस्तेमाल पर पाबंदी लगी दी गई है।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment