मशहूर बॉलीवुड रैपर और सिंगर हनी सिंह अपने नए म्यूजिक वीडियो के साथ धमाकेदार एंट्री करने के लिए तैयार हो गए है। इस खबर से उनके फैंस खुश होने वाला है। हनी सिंह का नया गाना ‘मखना’ रिलीज हो चुका है और इसी बीच उन्होंने एक खास बातचीत के दौरान अपने ताजा गाने के बारे में कई मजेदार खुलासे किए है।
इस बारे में बात करते हुए यो यो हनी सिंह ने कहा, ‘मखाना’ बनाने में मुझे काफी मजा आया और इस धमाकेदार गाने के लिए मैं भूषण कुमार को धन्यवाद कहना चाहता हूं। मैं आगे भी उनके साथ काम करना चाहूंगा। अपने गाने के बारे में बात करते हुए इस सिंगर ने बताया कि उनके नए गाने का नाम उन्होंने ‘मखना’ रखा है जो कि एक पंजाबी शब्द है जिसका मतलब प्रेमी होता है। सबको अपने गानों पर नचाने वाले हनी सिंह वापस आ रहे हैं, इस बार विदेशी गोरियों संग दिखाएंगे अपना देसी अंदाज
आगे हनी सिंह ने अपने गाने की खासियत बताते हुए कहा कि, इस गाने का संगीत इतना मजेदार है कि इसे सुन कर आप लोग खुद को नाचने से नहीं रोक पाएंगे। हमारी टीम इस वीडियो को कार्निवल लुक देना चाहती थी, इसलिए उन्होंने प्यूर्टो, रिको या कोलंबिया जैसे लैटिन देश में इसे शूट करने का फैसला किया। आखिरकार टीम ने क्यूबा का चयन किया, क्योंकि इस जगह से भारत अभी तक अनजान था। देखें हनी सिंह का नया गाना मखाना-