Saturday, November 23, 2024
hi Hindi

शाओमी ने लॉन्च किया एक अनोखा पावर बैंक

by Divyansh Raghuwanshi
399 views

चीन की मोबाइल कंपनी शाओमी भारत में बेहद चर्चित मोबाइल कंपनियों में से एक है। इसी कंपनी ने यूजर्स एक ऐसा अनोखा पावर बैंक लॉन्च किया है, जिसके बारे में आप जानकर दंग रह जाएंगे। शाओमी ने यह पावर बैंक धूप से चार्ज होने वाला बनाया है। इस पावर बैंक में सोनल सोलर पैनल लगे हुए हैं जिसकी सहायता से यह धूप को अवशोषित कर चार्ज हो सकता है। इस कंपनी का सोलर पैनल वाला यह पहला चार्जर है, जो कि इस कंपनी के अन्य प्रोडक्ट से यूनिक माना जा रहा है। शाओमी के इस पावर बैंक का नाम YEUX solar mobile power bank है। शाओमी ने इस पावर बैंक को इस तरह से डिजाइन किया है, कि यह धूप से अपने आप ही चार्ज हो जाता है। आपको बस धूप दिखाने की जरूरत होती है और किसी प्रकार की कोई गतिविधि नहीं करनी होती है। यह ऑटोमेटिक ही चार्ज हो जाता है।

YEUX solar mobile power bank का इस्तेमाल भी यूनिक तरीके से किया जा सकता है जैसे कि रनिंग करने के दौरान, साइकिलिंग करने के दौरान, कैंपेनिंग के दौरान इत्यादि। यह कार्य करने के साथ-साथ आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

शाओमी के इस सोलर पावर बैंक में लगे हाई सेंसटिविटी सेंसर

SAVE 20200529 094755

शाओमी द्वारा लांच किए गए सोलर पावर बैंक में काफी high-sensitivity सेंसर लगाए गए हैं। इस पावर बैंक में सोलर पैनल भी काफी अच्छी गुणवत्ता वाले लगाए गए हैं जिससे यह काफी आसानी से कैसी भी धूप में चार्ज हो जाता है। खासियत यह है, कि इस पावर बैंक को बारिश के दिनों में भी बड़े आसानी से चार्ज किया जा सकता है। इस पावर बैंक में और भी कई सुविधाएं दी गई हैं।

कीमत:

YEUX solar mobile power bank की कीमत चीन में 349 चीनी युआन है, जो कि भारत में तकरीबन 3500 के लगभग है। इस पावर बैंक की कीमत भारत में 3500 से अधिक भी हो सकती है। सूत्रों के हवाले से पता चला है, कि मार्केट में मौजूद अन्य सोलर बैंकों की कीमतों को नजर में रखते हुए भी इसकी कीमत को डिसाइड किया गया है। इसकी कीमत से बिक्री पर किसी प्रकार का असर नहीं पड़ना चाहिए यह भी ध्यान दिया गया है।

YEUX solar mobile power bank की खासियत

images 4

सोलर पावर बैंक में पाई जाने वाली प्रमुख खासियतों को निम्नलिखित बिंदुओं द्वारा बताया गया-

  • शाओमी का यह पावर बैंक 6400 एमएएच का है, जो कि एक मोबाइल को एक बार फुल चार्ज करने के लिए काफी है।
  • इस पावर बैंक में ऐसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जिससे यह पावर बैंक कम या ज्यादा धूप में ऑटोमेटिक ही चार्ज हो जाता है।
  • इस पावर बैंक में लगने वाली बैटरी भी अच्छी क्वालिटी की है जिसका नाम लिथियम पॉलीमर बैटरी है, जो सूरज की रोशनी से चार्ज होती है।
  • इस पावर यूजर को दो यूएसबी केवल का पोर्ट मिलेगा
  • इस पावर बैंक से केवल मोबाइल ही चार्ज नहीं हो सकता बल्कि टेबलेट, डिजिटल कैमरा जैसे इत्यादि डिवाइस को चार्ज किया जा सकता है।

भारत में, सैमसंग गैलेक्सी का नया मॉडल हुआ लॉन्च

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment