Sunday, December 22, 2024
hi Hindi

ये रिश्ता क्या कहलाता है प्रोमो: नायरा पर पड़ेगी मामा की गंदी नजर, क्या आने वाला है बड़ा तूफान ?

by Yogita Chauhan
1.2k views

बीते दिनों ही हमने आपको बताया था कि जल्द ही ये रिश्ता क्या कहलाता है में दो नई एंट्री (ऋतुराज के सिंह और एलिया घोष) होने वाली है। इस खबर को जानने के बाद आप ये जानने के लिए तो जरुर उत्सुक होंगे कि आखिर इन दो नई एंट्री के बाद कहानी में बदलाव कैसे आएगा?

जैसा कि आप सभी जानते है कि हाल ही में नायरा की याददाश्त वापस आई है और अब नायरा कार्तिक के साथ खुशी-खुशी गोयनका सदन में वापस चली गई है। बीते एपिसोड में दिखाया गया था कि जल्द ही दादी के छोटे भाई पुरुषोत्तम यानि की पुरु यूएस से वापस भारत आ वापस आ रहे है। ये खबर सुनकर कार्तिक के साथ-साथ पूरे परिवार की खुशी का कोई भी ठिकाना नहीं था।

निर्माताओं ने कुछ घंटे पहले ही इस सीरियल के नए प्रोमो को रिलीज कर दिया है, जिसमें पुरु की पहली झलक दिखाई गई है। सामने आए इस प्रोमो में जब नायरा पुरु मामा के पैर छुकर उनका आर्शीवाद लेती है तो वह उसे गंदी नीयत से छूते है और नायरा को इसका एहसास होते देर नहीं लगती है। वहीं पुरु की हरकत को देखकर मानसी को अपना बीता हुआ अतीत याद आने लगता है। इस सीरियल के नए प्रोमो से साफ है कि आने वाले दिनों में पुरु मामा नायरा और मानसी के साथ-साथ पूरे गोयनका परिवार का जीना मुश्किल करे वाले है।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment