तकनीक में नए बदलाव लाना जितना मुश्किल जान पड़ता है उससे कही आसान होता है किसी कंपनी के तरीकों को कॉपी करना। हाल ही में ऐसे कई मामले सामने आए जब हमने खुद देखा कि बाजार में एक ईअर बड आए और बाकि सभी कंपनियों ने उसे कॉप कर लिया। इसके अलावा नॉज डिसपले से लेकर पॉप अप कैमरा तक और स्क्रीमें में फिंगर प्रिंट सेंसर यह सभी किसी एक कंपनी द्वारा लॉन्च किया जाता है और अन्य कंपनियों उसे कॉपी करना शुरू कर देती हैं। अब कुछ ही समय बाजार में उतराए गए फोल्डेबर फोन के मामले में कोई कंपनी कैसे पीछे रहे। सैमसंग, मोटरोला और हुवाई कंपनी के बाद अब फोल्डेबल फोन की तरफ चीनी कंपनी श्याओमी ने भी एक और कदम आगे बढ़ा लिया है।
इस तरह का होगा
चीनी कंपनी श्याओमी के फोल्डेबल फोन का पेंटेंट इंटरनेट पर वायरल हो गया है। श्याओमी के इस फोन में फ्लिप फोल्डेबल स्टाइल का यूनीक सेटअप दिखाई दे रहा है।इसकी खासियत यह है कि इसमें फोन दो हिस्सों में फोल्ड नहीं होगा बल्कि डिस्प्ले के ऊपरी हिस्से का छोटा सा पार्ट ही फोल्ड होगा। इसी हिस्से में कैमरे लगे हैं। इन कैमरों को रियर और फ्रंट दोनों तरह से इस्तेमाल किया जा सकेगा। यह फ्लिप फोल्डिंग पैटर्न मोटो रेजर 2019 और गैलेक्सी Z-फिल्प से बिल्कुल अलग है। कंपनी पहले भी कई सारे पेटेंट फाइल करा चुकी है, जो अभी तक प्रोडक्शन मोड में नहीं आ पाए हैं।
बाकि फोल्डेबल फोन से हैं अलग
आपको बता दे की चीनी कंपनी श्याओमी ने कुछ ही दिन् पहले चाइना नेशनल इंटलेक्चुअल एडमिनिस्ट्रेशन में अपना नया फोन पेंटेंट के लिए भेजा है। फोन का डिजाइन सैमसंग और मोटरोला से काफी अलग दिखाई दे रहा है। लोगों को इस फोन से काफी उम्मीद है। लोग इस बात की भी उम्मीद लगा कर बैठें है कि इसकी कीमत भी अन्य फोल्डेबल फोन के मुकाबले काफी कम हो। श्याओमी द्वारा डिजाइन किया गया यह फोन आधा फोल्ड नहीं होता बल्कि इसके ऊपरी हिस्से पर लगा कैमरा ही फोल्ड होता है।
पेटेंट के मुताबिक, इस फोल्डेबल डिस्प्ले में पंच होल कटआउट भी मिलेंगे, जिसमें कैमरे लगें होंगे इसमें दो कैमरे समेत एलईडी फ्लैश भी दिया गया है। इन्हीं कैमरों को फ्रंट और रियर कैमरे के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकेगा।
अगर आपको ऐसा लग रहा है कि इस फोल्डेबल फोन का कैमरा फ्लिप मैकेनिज्म पर काम करता है तो यह गलत है। आपको बता दे इसमें एक छोटी सी मोटर का सपोर्ट दिया जाएगा जिससे इस फोन के ऊपरी हिस्से में लगे कैमरे फोल्ड हो जाएंगे, हालांकि इस फोन की तकनीक आसुस 6 से मिलती जुलती सी लग रही है।