आप किस तरह की जगह में रहना चाहते हैं? शायद आप कंहेगे कि बेहतर से बेहतर जगह और अगर वह बेहतर जगह ऐसी हो जो दुनिया की सबसे आलिशान और रहीसो के लिए बनाई गई हो तो। जी हां मिस्र् की राजधानी कायरो के नजदीक दुनिया की सबसे रिहायसी सोसाएटी बनाई जा रही है। इस सोसाईटी में लगभग 13500 अपार्टमेंट बनाए जाएंगे जिनके ऊपर खर्च की जाने वाली रकम 3,873 करोड़ रूपए होगी। इस विशाल सोसाएटी का खास बात यह होगी कि इसमे 30000 लोग रह सकेंगे।
इन अपार्टमेंट्स की बात करे तो यह सभी जरूरी सुविधाओं से लेकर लग्जरी से लैस होंगे। यंहा मॉल, सिनेमा, हॉल स्वीमिंग पूरी स्पोर्ट्स की भी सभी सुविधाए मोजूद होंगी। इस विशाल स्काईलाइन इमारत को जॉर्डियन – अमेरिकी रियल एस्टेट डेवलपर और डिजाइनर मोहम्मद हदीद डिजाइन कर रहे हैं।
दिया गया फ्लैट्स ऑफ ब्लॉक का नाम
इस सरंचना को फ्लैट्स ऑफ ब्लॉक का नाम दिया गया है। बता दें कि अपार्टमेंट को बनाने वालों का कहना है कि कायरो की जनसंख्या 210 लाख है। आगामी एक साल में यह पांच लाख और बढ़ जाएगी। इसलिए लोगों के लिए हजारों मकान की जरूरत है।
सबसे बड़ी होगी यह कॉलोनी
कायरो में बनाई जा रही इस सोसाएटी को लेकर यह दावा किया जा रहा है कि यह दुनिया की सबसे बड़ी रिहयशी कॉलोनी होगी। बताया जा रहा है कि इसका निर्माण 2025 तक हो जाएगा। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने सबसे बड़ी आवासीय इमारत बनने का आधिकारिक प्रयास की पुष्टि की है, लेकिन इस कैटेगरी में अभी तक कोई रिकॉर्ड मौजूद नहीं है। दुनिया में सबसे बड़ी टॉलेस्ट रेसिडेंशियल ब्लॉक 432 पार्क एवेन्यु न्यूयॉर्क में स्थित है, जिसकी लंबाई 426 मीटर है।
इतनी होगी इनकी कीमत
इस विशाल स्काईलाइन इमारत में 11 मंजिलें होंगी और यह छह लाख 50 हजार वर्ग फीट में फैली होगी। यहां रह रहे वासियों को 40 एकड़ का गॉर्डन, साइकिल ट्रैक और स्वीमिंग पूल आदि तैयार मिलेंगे। इसके अलावा, फिटनेस सेंटर, रॉक क्लाइबिंग वॉल और रेस्टारेंट भी होंगे। स्काईलाइन कॉलोनी के 13500 अपार्टमेंट्स के फ्लैट्स की कीमत 35 लाख रुपये से 87 लाख रुपये के बीच होगी।