Sunday, December 22, 2024
hi Hindi

इस गर्मी में AC हेलमेट से खुद को रखें कूल

by Vinay Kumar
510 views

सर्दियों का मौसम जैसे जैसे खत्म होता जा रहा है वैसे ही लोग आने वाली गर्मी से भयभीत होते दिखाई दे रहे हैं, इसमें अगर सबसे ज्यादा परेशान होने वाले लोग, वह हैं जो गर्मियों में मोटरसाइकिल पर सफर करते हैं। तेज धूप हेलमेट पर पड़ते ही पूरा सिर पसीने में तर हो जाता है और रेड लाइट पर रूकना तो जैसे कोई अग्नि परिक्षा हो। लेकिन अब इस गर्मी से घबराने की जरूरत नहीं है हाल ही में फिहर नाम की कंपनी ने एक AC हेलमेट बनाया है। फिहर कंपनी ने इसका नाम FEHER ACH-1 रखा है।

 दुनिया का  पहला AC हेलमेट

feher air conditioned ac motorcycle helmet main

फिहर कंपनी ने दुनिया का पहला AC हेलमेट लॉन्च कर दिया है।  आमतौर पर गर्मियों में दो पहिया वाहन पर चलना बेहद मुसीबत भरा हो जाता है, बीते साल तो वैसे भी गर्मी अपने चर्म पर थी। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस कंपनी ने यह हेलमेट बनाया है ताकि दो पहिया वाहन चलाने वाले लोगों को किसी तरह की कोई समस्या न आए। FEHER ACH-1 इस हेलमेट की मदद से न केवल सिर ठंडा रहता है बल्कि यह बाहर की गर्मी के मुताबिक हेलमेट के तापमान को भी नियंत्रित करता है।

हेलमेट में पीछे की साइड लगा है AC

IMG 3696 1200x1200

इस हेलमेट का आकार बाकी हेलमेट की तरह ही है बस इसके पीछे एक AC लगा हुआ है। इसके अलावा इस हेलमेट बनाने के लिए एंटी फॉग और एंटी स्क्रेच फाइबर का इस्तेमाल किया गया है, इसकी मदद से किसी भी तरह का कोई स्कैच हेलमेट के ग्लास पर नहीं लगेगा साथ ही एसी की कूलिंग होने के बावजूद भी ग्लास पर फॉग नहीं जमेगी। FEHER ACH-1 आपको बाहर की गर्मी से काफी हद तक राहत देगा, इस पर लगे एसी की वजह से हेलमेट का तापमान बाहर के मुकाबले 10-15 डीग्री तक कम रहेगा।

यह है कीमतbyke helmet 1

हालांकि बाइक्स के शाकिन कभी इस बात पर ज्यादा ध्यान नहीं देते की हेलमेट कितना महंगा है और ऐसा इसलिए क्योंकि जो बाइकर्स लाखों रूपए की बाइक खरीद सकते हैं वह हेलमेट के लिए भी अपनी जेब ढीली कर ही देंगे। लेकिन आम आदमी इस हेलमेट को खरीदेगा यह कह पाना मुश्किल है। इसकी कीमत 599 डॉलर रखी गई है अगर भारतीय रुपए के हिसाब से देखें तो यह आपको करीब 40000 रूपए तक का बाजार में मिलेगा।

कैसे काम करता है यह हेलमेट

byke helmetFEHER ACH-1 के इस हेलमेट को अगर आप खरीदते भी हैं तो इसकी एक खासियत है जो आपको बेहद पसंद आएगी और वह यह है कि इस हेलमेट को आपकी बाइक की बैटरी से कनेक्ट करना होता है। यह काम बैट्री हार्नेस तकनीक से किया जाता है। यानी अगर आपसे कोई हेलमेट ले भी जाए तो भी यह उसके लिए एक साधारण हेलमेट की तरह ही रहेगा।

यह भी पढ़ें-पुरानी गाड़ी खरीदते समय रखें इन बातों का ध्यान

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment