दुनिया में अनेकों लोग ऐसे मौजूद हैं जिन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनायी है।कोई अपने टैलेंट के बल पर जाना जाता है तो कोई अपनी ख़ूबसूरती की वजह से! ऐसे में बात यदि महिलाओं की जाए तो वे दोनों ही चीज़ों में बाज़ी मार ले जाती हैं। जी हाँ, उनमें टैलेंट और ख़ूबसूरती दोनों ही होता है।
ख़ूबसूरती में आँखों का एक अलग ही स्थान है। महिलाओं की ख़ूबसूरती में आँखों को एक अलग कैटेगरी में रखकर देखा जाता है, मसलन छोटी, बड़ी, नीली, काली, घनी पल्कें आदि।
दुनिया में कुछ लोगों को उनकी आँखों की ख़ूबसूरती की वजह से जाना जाता है और इनमें कुछ महिलाएँ भी शामिल हैं। आइए आपको कुछ ख़ूबसूरत हीरोइनों से मिलवाते हैं जो दुनिया भर में अपनी आँखों की ख़ूबसूरती के लिए प्रसिद्ध है।
एंजलीना जोली
एंजलीना जोली को कौन नहीं जानता होगा? वे दुनिया भर के लोगों के दिलों पर राज करती हैं। वे न सिर्फ़ ख़ूबसूरत हैं बल्कि एक बेहद मैच्योर और कुशल महिला भी हैं।एंजेलिना जोली की ख़ूबसूरती का वाक़ई कोई जवाब नहीं है लेकिन उनकी आँखों और उनके होंठो का ज़िक्र अक्सर लोगों की ज़ुबान पर आता है।
सिर्फ़ इतना ही नहीं बल्कि एंजेलिना जोली को दुनिया भर के लोग इसलिए भी पसंद करते हैं क्योंकि वे बहुत दयालु हैं।
कैंडिस स्वानपोल
कैंडिस स्वानपोल एक ख़ूबसूरत और क्यूट सी मॉडल हैं। उनकी आँखों में बेपनाह मासूमियत है। आपको बताते चलें कि कैंडिस स्वानपोल विक्टोरिया सीक्रेट जैसे शो में देखी जा चुकी हैं।
मिला जोवोविच
इन्हें लोग स्टाइल और एक्शन की वजह से जानते हैं। मिला जोवोविच ने रेसिडेंट ईविल मैं एक ज़बर्दस्त अभिनय प्रस्तुत किया था जिसकी वजह से वे दुनिया भर में छा गईं। सिर्फ़ इतना ही नहीं बल्कि लोग उन्हें उनकी आँखों की ख़ूबसूरती के लिए भी जानते हैं।
ऐश्वर्या राय बच्चन
ख़ूबसूरती की बात हो और वो भी आँखों की ख़ूबसूरती और हम ऐश्वर्या राय को भूल जाएं ऐसा हो ही नहीं सकता! शायद हमें बताने की ज़रूरत नहीं है कि ऐश्वर्या राय की नीली आँखें किसी समंदर के जैसी ही ख़ूबसूरत और गहरी हैं।
स्कारलेट जॉनसन
एवेंजर सीरीज़ की फ़िल्मों में सुपर हीरोइन का कैरेक्टर प्ले करने वाली नताशा रोमोनॉफ यानी स्कार्लेट जॉनसन एक्शन के मामले में नंबर वन हैं लेकिन सिर्फ़ एक्शन के लिए ही नहीं बल्कि दुनिया भर में वे अपनी प्यारी आँखों के लिए भी मशहूर हैं।