Sunday, December 22, 2024
hi Hindi

आँखों के मामले में ये हैं दुनिया की सबसे ख़ूबसूरत अभिनेत्रियाँ

by Nayla Hashmi
1k views

 दुनिया में अनेकों लोग ऐसे मौजूद हैं जिन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनायी है।कोई अपने टैलेंट के बल पर जाना जाता है तो कोई अपनी ख़ूबसूरती की वजह से! ऐसे में बात यदि महिलाओं की जाए तो वे दोनों ही चीज़ों में बाज़ी मार ले जाती हैं। जी हाँ, उनमें टैलेंट और ख़ूबसूरती दोनों ही होता है।

Blondes women blue eyes lips candice swanepoel faces

ख़ूबसूरती में आँखों का एक अलग ही स्थान है। महिलाओं की ख़ूबसूरती में आँखों को एक अलग कैटेगरी में रखकर देखा जाता है, मसलन छोटी, बड़ी, नीली, काली, घनी पल्कें आदि।

दुनिया में कुछ लोगों को उनकी आँखों की ख़ूबसूरती की वजह से जाना जाता है और इनमें कुछ महिलाएँ भी शामिल हैं। आइए आपको कुछ ख़ूबसूरत हीरोइनों से मिलवाते हैं जो दुनिया भर में अपनी आँखों की ख़ूबसूरती के लिए प्रसिद्ध है।

एंजलीना जोली

903995488

एंजलीना जोली को कौन नहीं जानता होगा? वे दुनिया भर के लोगों के दिलों पर राज करती हैं। वे न सिर्फ़ ख़ूबसूरत हैं बल्कि एक बेहद मैच्योर और कुशल महिला भी हैं।एंजेलिना जोली की ख़ूबसूरती का वाक़ई कोई जवाब नहीं है लेकिन उनकी आँखों और उनके होंठो का ज़िक्र अक्सर लोगों की ज़ुबान पर आता है।

सिर्फ़ इतना ही नहीं बल्कि एंजेलिना जोली को दुनिया भर के लोग इसलिए भी पसंद करते हैं क्योंकि वे बहुत दयालु हैं।

कैंडिस स्वानपोल

Candice Swanepoel Beautiful Blue Eyes

कैंडिस स्वानपोल एक ख़ूबसूरत और क्यूट सी मॉडल हैं। उनकी आँखों में बेपनाह मासूमियत है। आपको बताते चलें कि कैंडिस स्वानपोल विक्टोरिया सीक्रेट जैसे शो में देखी जा चुकी हैं।

मिला जोवोविच

milla jovovich

इन्हें लोग स्टाइल और एक्शन की वजह से जानते हैं। मिला जोवोविच ने रेसिडेंट ईविल मैं एक ज़बर्दस्त अभिनय प्रस्तुत किया था जिसकी वजह से वे दुनिया भर में छा गईं। सिर्फ़ इतना ही नहीं बल्कि लोग उन्हें उनकी आँखों की ख़ूबसूरती के लिए भी जानते हैं।

ऐश्वर्या राय बच्चन

aishwarya rai at cannes

ख़ूबसूरती की बात हो और वो भी आँखों की ख़ूबसूरती और हम ऐश्वर्या राय को भूल जाएं ऐसा हो ही नहीं सकता! शायद हमें बताने की ज़रूरत नहीं है कि ऐश्वर्या राय की नीली आँखें किसी समंदर के जैसी ही ख़ूबसूरत और गहरी हैं।

स्कारलेट जॉनसन

14872418017276

एवेंजर सीरीज़ की फ़िल्मों में सुपर हीरोइन का कैरेक्टर प्ले करने वाली नताशा रोमोनॉफ यानी स्कार्लेट जॉनसन एक्शन के मामले में नंबर वन हैं लेकिन सिर्फ़ एक्शन के लिए ही नहीं बल्कि दुनिया भर में वे अपनी प्यारी आँखों के लिए भी मशहूर हैं।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment