Sunday, November 10, 2024
hi Hindi

वर्ल्ड कैंसर डे: इन लक्षणों और संकेतों को न करें नजरअंदाज

by Yogita Chauhan
620 views

आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनियाभर में हर साल कैंसर के 1 करोड़ 80 लाख नए मामले सामने आ रहे हैं। वहीं भारत की बात करें तो देश में भी हर साल कैंसर के करीब 14 लाख नए मामले आते हैं लेकिन लाइफस्टाइल में बदलाव, समय पर जांच और सही इलाज से कैंसर की रोकथाम की जा सकती है। यही नहीं, थोड़ी कोशिश और सावधानी से इससे बचाव भी काफी हद तक मुमकिन है। आज 4 फरवरी को वर्ल्ड कैंसर डे के मौके पर दिल्ली के फॉर्टिस फ्लाइट लेफ्टिनेंट राजन ढल हॉस्पिटल में एचओडी हेड-नेक-ब्रेस्ट कैंसर एक्सपर्ट डॉ. मनदीप मल्होत्रा उन सामान्य लक्षणों और संकेतों के बारे में बता रहे हैं जिनपर हमें तुरंत ध्यान देने की जरूरत है, ताकि समय रहते पता चल सके कि ये संकेत कैंसर है या फिर कुछ और…

अचानक वजन घटना
महिलाएं अपने वजन और कमर बढ़ने को लेकर बेहद चिंतित रहती हैं लेकिन अचानक और बिना किसी वजह के अगर आपका वजन घट रहा है, तो डॉक्टर को दिखाएं।

थकान महसूस होना
पर्याप्त आराम व नींद के बावजूद दिनभर थकान महसूस करना भी कैंसर का एक लक्षण हो सकता है।

बिना वजह पेट फूलना
बिना किसी वजह के पेट फूलना और लगातार कब्ज की समस्या रहना भी ओवेरियन या यूटीराइन कैंसर का लक्षण हो सकता है।

जरूरत से ज्यादा ब्लीडिंग
योनि से कोई असाधारण डिस्चार्ज एंडोमीट्रियल या सर्वाइकल कैंसर का लक्षण हो सकता है। असाधारण ब्लीडिंग हो, तो डॉक्टर से संपर्क करें और सही ढंग से जांच कराएं। अगर आप छोटे सिस्ट या गांठ को नजरअंदाज करेंगे, तो वह भी कैंसर की बड़ी वजह बन सकती है। मेनॉपॉज के बाद बहुत ज्यादा ब्लीडिंग भी कैंसर का संकेत हो सकती है।

पेट के निचले हिस्से में दर्द
लंबे समय तक पेट में रहने वाले दर्द को गंभीरता से लेना चाहिए। बिना किसी सूजन या ब्लीडिंग के पेट और पेट के निचले हिस्से में होने वाले दर्द को डॉक्टर को दिखाना चाहिए। यह समस्या मेल फीमेल दोनों को हो सकती हैं, इसलिए इस पर भी ध्यान देना चाहिए।

मरोड़ के साथ उबकाई
अगर आपको लगे कि आपके पेट में लगातार मरोड़ उठ रही है या उबकाई आ रही है और समय के साथ आपको आराम नहीं मिल रहा है तो कैंसर की आशंका के लिए इसकी जांच कराएं

पीठ के निचले हिस्से में दर्द
अगर हड्डी संबंधी कोई समस्या नहीं है, तो पीठ के निचले हिस्से में दर्द रहना ओवेरियन कैंसर का लक्षण हो सकता है।

ब्रेस्ट में गांठ या डिस्चार्ज
ब्रेस्ट के कलर में बदलाव आना या गड्ढा पड़ना ब्रेस्ट कैंसर का चेतावनी संकेत हो सकता है। ब्रेस्ट में किसी प्रकार की गांठ या कोई निप्पल से डिस्चार्ज दिखे, तो ब्रेस्ट कैंसर का खतरा हो सकता है। तुरंत जांच करवाएं।

भूख खत्म हो जाना
हमेशा पेट भरे रहने का अहसास हो, ऐसी फल और सब्जियां जो कभी आपको बेहद पसंद थे लेकिन अब उन्हें देखकर भी आपको भूख नहीं लग रही है, तो यह बड़ी समस्या की शुरुआत हो सकती है।

मल के साथ खून आना
मल के साथ रक्त का आना- मुमकिन है कि यह कुछ गंभीर न हो लेकिन यह कोलोन कैंसर का भी संकेत हो सकता है। या फिर लंबे समय तक बेहद सख्त मल आना भी इस कैंसर की तरफ संकेत देता है।

शरीर पर लाल चकत्ते
अगर आपको अक्सर बिना किसी चोट या जख्म के शरीर पर खरोंच दिखे, तो इसे डॉक्टर को दिखाना चाहिए। लाल या काले रंग के चकत्ते वह भी बिना किसी दर्द के हों, तो स्किन कैंसर का संकेत हो सकते हैं।

लंबे वक्त तक रहे बुखार
अगर आमतौर पर स्वस्थ रहने वाला व्यक्ति अचानक बीमार हो जाए या अक्सर उसे बुखार रहने लगे, तो यह एक संकेत है और इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment