Monday, December 23, 2024
hi Hindi

सर्दियों का स्टाइलिश लुक अपनाकर दिखे आकर्षक

by Divyansh Raghuwanshi
676 views

सर्दी का मौसम बड़ा सुहावना होता है। सर्दी में ठंडक होने से हमारे व्यवहार में भी परिवर्तन देखने को मिलता है। सर्दी में हम अपने आप को फैशनेबल देखना पसंद करते हैं। हम अपने पहनावे को फैशन के अनुरूप ढाल लेते हैं। सिर से लेकर पांव तक वूलन के कलेक्शन पर ध्यान देते हैं।

महिलाओं का वूलन ट्रेंडS159leadhoneyoat2 08430.1464177716.560.850

महिलाएं सर्दियों में अपने पहनावे को लेकर सजग रहती हैं। शादी, पार्टी में स्टाइलिश दिखना चाहती हैं। स्वेटर की वजह से अपने लुक को बिगड़ने नहीं देती हैं। मार्केट में महिलाओं के लिए बहुत सारी पसंद मौजूद है।

साड़ी के ऊपर जैकेट1538197791

सर्दी से बचने के लिए साड़ी को स्टाइलिश लुक देती है जैकेट। साड़ी के ऊपर जैकेट पहनने से अलग ही लुक देखने को मिलता है। शादी हो या कोई भी फंक्शन जैकेट का ट्रेंड काफी पसंद किया जाता है।साड़ी से गर्म आहट तो आती ही है लुक वॉइस भी अच्छी लगती है। बाजार में वूलन साड़ी भी आने लगी है।

प्रिंटेड जैकेट्सaaa 2036678 355x233 m

सर्दी के मौसम में शार्ट और लॉन्ग दोनों ही तरह की जैकेट रूप पहनते हैं। वेस्टर्न वेयर के साथ साड़ी पर भी लॉन्ग जैकेट अच्छी लगती हैं। सर्दी से बचाव भी हो जाता है और लुक भी अच्छा आता है। विंटर्स में डिफरेंट लुक के लिए कई तरह के जैकेट उपलब्ध होते हैं। मार्केट में तो फैशन के हिसाब से ही काफी आकर्षक जैकेट्स मिलती हैं। जैकेट्स के साथ हाथों में स्टाइलिश ग्लव्स भी पहन लेते हैं जिससे लुक भी अच्छा आता है। फैशन डिजाइनर तो लुक के हिसाब से नया करने की कोशिश करते रहते हैं।

सर्दियों में शॉलlook stylish shawls dre ping 3 67876 dre3

सर्दी में शॉल महिला को आकर्षक लुक देती हैं। जिसमें कश्मीरी शॉल स्टाइलिश लुक देती है। साड़ी हो या सूट सभी पर शोला डिजाइनर देती है। शॉल का भी फैशन के साथ से बदला हुआ है। शॉल का आकर्षित लुक आशा लुभाता है। महिलाएं अपने आउटफिट्स को लेकर सजग रहती है।

ऑल ओवर स्वेटर5d1b567efe2dce70b1ebb239e7606c5e

सर्दी में स्वेटर को सबसे ज्यादा अहमियत दी जाती है। लाइट कलर की स्वेटर काफी पसंद की जाती है। कॉलर और डिज़ाइनर स्वेटर को काफी पसंद किया जाता है। फैशन में वेलवेट ही आ जाता है। सर्दियों में वेलवेट की बनी ड्रेस को काफी पसंद किया जाता है। सूट ब्लाउस और लहंगे में भी वेलवेट ड्रेस का उपयोग में लगता है। पार्टी और शादी में यह रोमांटिक लुक देता है। वेलवेट ड्रेसेस पहनकर आकर्षित लगनी लगते हैं। सभी लोग लेटैस्ट फैशन फालो करना चाहते हैं। सर्दियों के कपड़ों का चैलेंज और स्टाइलिश बदलाव अच्छा लगता है। सॉफ्ट फैब्रिक के बने स्टाइलिश फैब्रिक बेहद पॉपुलर होते हैं।

वूलन लेगिंगwoolen legging 500x500 1

सर्दी आते ही मार्केट में वूलन लेगिंग की डिमांड बढ़ जाती है। गर्ल्स को खासकर डिफरेंट लुक में  केजुल जैकिट के साथ पहनना अच्छा लगता है। सर्दियों में वूलन कुर्ता के साथ लेगिंग ही कंफर्टेबल होती हैं। डिफरेंट सैड ऑफ साइज लेगिग उपलब्ध होती हैं।

लाइफस्टाइल में बदलाव के लिए कोई भी मौसम हो अच्छा दिखने की चाहत रखते हैं। महिलाएं हो या पुरुष सभी अपने लुक को लेकर तैयारी करते हैं। बाजार भी डिमांड के हिसाब से हर साल स्टाइलिश कपड़े लेकर आता है। सर्दियों में एक से वेस्टर्न ड्रेसेस देखने को मिलती है। मार्केट में कम रेंज में ड्रेसेस उपलब्ध मिलती हैं। आम आदमी से लेकर बॉलीवुड तक सर्दी में स्टाइलिश दिखता है।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment