Sunday, December 22, 2024
hi Hindi

फेसबुक पर सौतन को अपशब्द कहे, 2 साल की सजा 45 लाख जुर्माना

by Vinay Kumar
278 views

किसी ने सच ही कहा है कि अपने शब्दो का इस्तेमाल बहुत सोच समझ कर करना चाहिए क्योंकि अगर उसका गलत मतलब निकला तो अर्थ का अनर्थ होते देर नहीं लगती। ऐसा ही एक मामला दुबई से सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने पूर्व पति की नई बीवी को अप्शब्द कहना भारी पड़ गया। ब्रीटिश महिला ने सोशल मीडिया पर अपनी सौतन को घोड़ी कहा और इसके बदले उस महिला को न केवल 2 साल कि जेल हो गई बल्कि 45 लाख को मोटा जुर्माना भी भरना पड़ा।

लालेह शहर्वेश नाम की महिला अपने पूर्व पति के अंतिम संस्कार के लिए दुबई गई थी लेकिन वहां जाना उन्हे भारी पड़ गया। अपने पूर्व पति के अंतिम संस्कार से लौट रही लालेह को दुबई पुलिस ने एयरपोर्ट पर दबोच लिया।

यह है मामला

933f0ddcfa260a2707f3a52268487f62

लालेह नाम की इस महिला ने 2016 में अपने पूर्व पति और उसकी नई पत्नी को फारसी में सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर पहले यह लिखा “मूर्ख” और दूसरा “तुम्ने मुझे इस घोड़ी के लिए छोड़ा आशा करती हूं तुम धरती में समा जाओगे”। इस केस के तीन साल बाद यह फैसला आया जिसमें उसे 2 साल की सजा और 45 लाख रुपए जुर्माना भरने को कहा गया, जिसके बाद लालेह को एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया।

रिपोर्ट के अनुसार लालेह शाहर्वेश की शादी 18 साल पहले हुई थी, शादी के बाद वह केवल 8 महीने ही संयुक्त अरब अमीरात में रूकी थी, इसके बाद यह महिला अपनी बेटी के साथ ब्रिटेन लौट गई और पति अमीरात में ही रूक गई इसके कुछ समय बाद दोनो का तलाक हो गया।

लालेह को अपने पूर्व पति की शादी का भी पता सोशल मीडिया से ही चला जिसके बाद उसने उनकी एक फोटो पर यह कमेंट कर डाला।

आपको बता दें कि संयुक्त अरब अमीरात के साइबर कानून के मुताबिक अगर कोई भी व्यक्ति किसी को भी सोशल मीडिया पर अपशब्द कहता है तो उसे सजा और जुर्माना दोनो ही भुगतनी पड़ती है।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment