Sunday, March 16, 2025
hi Hindi

शेर के बाड़े में कूदी महिला

by Pratibha Tripathi
341 views

शेर को जंगल का राजा कहा जाता है जिसकी वजह साफ है कि शेर से ज्यादा खतरनाक और कोई जानवर नहीं होता है…… वैसे आमतौर पर शेर का नाम सुनते ही लोगों की सिट्टी-पिट्टी गुम हो जाती है, अगर शेर को सामने आ गया तो पता नहीं क्या होगा……. लेकिन अमेरिका के न्यूयॉर्क की एक महिला का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें महिला शेर को चिढ़ाते दिख रही है …जी है शेर के करीब जा कर महिला डांस करती नजर आ रही है……दरअसल एक महिला मस्ती-मस्ती में शेर के बाड़े में कूद गई और जब शेर सामने आया तो वो उसे चिढ़ाने लगी……. लड़की शेर के सामने खड़ी रही और कुछ कुछ देर बाद लड़की सही सलामत शेर के बाड़े से बाहर आ गई…….इस पूरी घटना के दौरान सबसे अच्छी बात यह रही की शेर ने महिला को कोई नुकसान नही पहुचाया…….सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोग लड़की की खूब आलोचना कर रहे हैं……

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment