Friday, November 15, 2024
hi Hindi

विंबलडन प्रतियोगिता की गई रद्द…

by Divyansh Raghuwanshi
257 views

जी हां! टेनिस की सबसे प्रतिष्ठित प्रतियोगिता विंबलडन को दूसरे विश्व युद्ध के बाद ऐसा पहली बार हुआ है, कि इस प्रतियोगिता को रद्द किया गया हो। इसका कारण मात्र एक वायरस है, जिसने पूरी दुनिया में हाहाकार मचा रखी है। इसको कोरोना वायरस के कारण इस प्रतियोगिता को रद्द किया गया है। विंबलडन प्रतियोगिता लोगों में बहुत ज्यादा प्रचलित माना जाता है। विंबलडन प्रतियोगिता को देखने के लिए लोग पूरी दुनिया के कोने कोने से आते हैं और इसका भरपूर आनंद लेते हैं।

इस बार कमेटी ने COVID- 19 के कारण इस प्रतियोगिता को एक आपातकालीन बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इस प्रतियोगिता को इस बार आयोजित नहीं किया जाएगा। अज्ञात सूत्रों के हवाले से ऐसा पता चला है, कि इस प्रतियोगिता से पहले होने वाला ग्रॉसकोर्ट टूर्नामेंट को भी रद्द किया जा सकता है। इस दुनिया में केवल विंबलडन जैसी बड़ी प्रतियोगिता कों ही इस वायरस के कारण रद्द नहीं किया गया बल्कि इसके अलावा भी अन्य बड़े-बड़े गेम को रद्द किया गया है। इस वायरस ने पूरे दुनिया के साथ साथ इस खेल जगत में भी हाहाकार मचा रखी है।

सबसे प्रतिष्ठित प्रतियोगिता wimbledon 1585565848

टेनिस की विंबलडन प्रतियोगिता सबसे प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में में से एक मानी जाती है। कोरोनावायरस का कहर पूरी दुनिया के साथ-साथ इस प्रतिष्ठित टेनिस प्रतियोगिता पर भी छा गया है। विभिन्न सूत्रों के हवाले से यह पता लगा है, कि अगर यह वायरस इसी प्रकार फैलता रहा तो आगे भविष्य में होने वाले विभिन्न गेम्स की प्रतियोगिताओं को भी आगे टाल दिया जाएगा या फिर कैंसिल कर दिया जाएगा। विंबलडन प्रतियोगिता का 19 जून से आयोजन किया जाना था और इसमें मुख्य खिलाड़ी महिला वर्ग में सिमोना हालेप और पुरुष वर्ग में नोवाक जोकोविच खेलने वाले थे।

विंबलडन प्रतियोगिता को खाली स्टेडियम में कराए जाना थाWimbledon 2 Copy 1024x682 1

विंबलडन को आयोजित करने वाली समिति ने कोरोना वायरस के कारण खाली स्टेडियम में आयोजित  करवाने वाला था, परंतु इस वायरस के कारण विंबलडन प्रतियोगिता को स्थगित कर दिया गया। विंबलडन प्रतियोगिता को इतनी प्रचलित प्रतियोगिता मानी जाती है की लोग इसका बेसब्री से दिखने के लिए इंतजार करते हैं। इस प्रतियोगिता का आयोजन केवल साल में एक बार जून- जुलाई के महीने मे ही कराया जाता है।

विंबलडन प्रतियोगिता कैंसिल होने की खबर ‘ऑल इंग्लैंड लॉन टेनिस एंड क्रिकेट क्लब’ ने की है, जिससे साबित होता है कि यह किसी प्रकार की अफवाह नहीं है, इसके अलावा फ्रेंच ओपन प्रतियोगिता को भी कैंसिल करके आगे बढ़ा दिया गया है। जब तक कोरोना वायरस का कहर इस दुनिया से कम नहीं होता है, तब तक किसी प्रकार की कोई खेल गतिविधियों को आयोजित नहीं किया जाएगा। विंबलडन प्रतियोगिता कैंसिल करने के लिए एक आपातकाल बैठक बुलाई गई थी। विंबलडन टूर्नामेंट सबसे पहली बार 1877 में खेला गया था। यह 4 ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट में से यह प्रमुख प्रतियोगिता मानी जाती है। इस प्रतियोगिता को केबल प्रथम विश्व युद्ध के दौरान और द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान  रोका गया था, इसके बाद यह आज कोरोना वायरस की वजह से एक बार फिर रोकी जा रहा है।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment