हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत सिंह राजपूत केस केस सीबीआई जांच की मांग घुमा लिया है और अब इस केस की जांच सीबीआई करेगी।
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत जो कि एक कामयाब अभिनेता रहे हैं, उनकी खुदकुशी की जांच की प्रक्रिया जारी है। जिसमें रिया चक्रवर्ती ने इस मामले को उलझाने की कोशिश की है और उनकी दिमागी हालत खराब बताने का दावा किया है।
इसमें उन्होंने सुशांत के दोस्त को भी शामिल किया और केस को उलझाने की कोशिश की। इनके केस की जांच पहले मुंबई पुलिस कर रही थी जिसमें कोई भी सही राह नजर नहीं आई और फिर पटना पुलिस ने भी इस मामले की जांच की। परंतु यह मामला उलझता ही जा रहा है और सुशांत सिंह राजपूत के घर परिवार वाले आस लगाए बैठे हैं कि उनके बेटे को न्याय मिले।
ED ने किया धोका धड़ी का मामला दर्ज
इसके दौरान प्रवर्तन निदेशालय ED रिया चक्रवर्ती से पूछताछ करने में जुटी हुई है। इसमें पैसो के हेरा-फेरी का मामला सामने आ रहा है। मनी-लांड्रिंग में रिया का बड़ा हाथ दिखाई दे रहा है जिसमें उनके भाई से बहुत देर तक पूछताछ की गई। रिया चक्रवर्ती पहले तो इन सब मामलों से दूर भागने की कोशिश कर रही थी परंतु ईडी की सख्त कार्रवाई देखते हुए रिया को उनके दफ्तर आना पड़ा और अपना बयान देना पड़ा।
उनके साथ उनके भाई ने भी अपना बयान दर्ज कराया और वापस चले गए थे। रिया चक्रवर्ती से घण्टों पूछताछ जारी रही। बाद में पता चला कि उनके भाई को घर किसी कागजात लेने की वजह से जाना पड़ा वही सारे कागजात उनके द्वारा मंगाए गए जिनका जिक्र रिया ने अपने बयान में किया। कंपनियों और सारी जायदाद की भी पूछताछ वहां पर की गई।
रिया के अलावा और भी लोग शामिल है इस मामले में
एक कंपनी के डायरेक्टर रिया चक्रवर्ती के भाई को बनाया गया था। इस मामले में भी काफी पूछताछ हुई। बताया जा रहा है, कि श्रुति मोदी और सैमुअल भी इस हेराफेरी में भागीदार है। इन सभी को रिया के कहने पर ही सुशान्त ने कंपनी का भागीदार बनाया गया था। इसलिए सारे मामले पर कड़ी नजर रखी जा रही हैI मुंबई पुलिस के द्वारा कई दिनों तक चली जांच में कोई भी सुबूत या सुराग नहीं मिल पाया। उसके बाद पटना पुलिस ने इस मामले पर जांच की। मामला सीबीआई तक पहुंचा।
CBI ने दर्ज किया धोकाधड़ी का मामला
सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला बनाया है। इस पर जांच चल रही है और ईडी मनी लांड्रिंग की जांच पड़ताल में लगी हुई है। इस केस को सभी लोग अलग-अलग दिशा देने में लगे हुए हैं सोशल मीडिया पर भी कई बातें बनाई जा रही हैं। राजनीति से घिरा यह केस जहाँ सभी अपना मुनाफा और अलग-अलग कड़ियों को जोड़ रहे हैं। उस इंसान की लड़ाई जो कि अब जिंदा तो नहीं है परन्तु न्याय की गुहार लगा रहा है। यह केश एक बॉलीवुड के होनहार काबिल अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का है जिनके परिवारजनों का बेटा तो नहीं रहा परंतु क्या उनके बेटे को न्याय मिल पाएगा।