बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी की फिल्म मॉम को लोगों के बीच काफी सराहा जा रहा है. इन दिनों श्रीदेवी फिल्म को प्रमोट करने को लेकपर बिजी चल रही हैं. लेकिन वह काफी परेशान हैं.
जी हां फिल्म के प्रमोशन के दौरान शूट किया गया श्रीदेवी का एक खास वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में श्रीदेवी खुद के आंसू रोक नहीं पा रहीं. दरअसल इसमें ‘मॉम’ के अपने सह-कलाकारों अदनान सिद्दीकी और साजल अली को एक भावुक संदेश दे रही हैं.
एक्ट्रेस अपनी ऑन स्क्रीन बेटी सजल अली को काफी मिस कर रही हैं. अपनी बेटी जाह्नवी कपूर के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि कैसे मॉम की शूटिंग के दौरान सजल से उनका मां जैसा रिश्ता बन गया था.
एक्ट्रेस के फैन द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में अली के नाम पर वो खुद पर नियंत्रण नहीं रख पाती हैं और कैमरे के सामने रोने लगती हैं. श्रीदेवी कहती हैं- पता नहीं क्यों मैं इमोशनल हो रही हूं. मैं तुम्हें बहुत मिस कर रही हूं. तुमने फिल्म में जैसा काम किया है वह लाजवाब है. आप लोगों के बिना मैं इस फिल्म को सोच भी नहीं सकती. हमारे लिए खास पल हैं, हम सभी इसका इंतजार कर रहा थे. मैं तुम सभी को बहुत मिस कर रही हूं”.
अब सोचने वाली बात है कि आखिर क्यूं फिल्म मॉम के को-स्टार्स नहीं शामिल हुए प्रमोशन में. तो चलिए हम आपको बते देते हैं कि फिल्म मॉम में श्रीदेवी के पति का रोल अदा करने वाले एक्टर अदनान सिद्दीकी और उनकी बेटी का रोल अदा करने वाली एक्ट्रेस साल अली दोनों ही स्टार्स पाकिस्तान से हैं.
क्योंकि पिछले साल उरी आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी एक्टर्स को इंडिया में बैन कर दिया गया था इसलिए मॉम फिल्म के ये दोनों स्टार्स फिल्म प्रमोशन से मिसिंग हैं.
पाकिस्तानी एक्टर्स को बैन करने से पहले ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई थी इसलिए फिल्ममेकर्स को उनका काम पाकिस्तानी स्टार्स के साथ जारी रखने की इजाजत दे दी गई थी.