Friday, November 15, 2024
hi Hindi

भारत में क्रिकेट और फुटबॉल में कौन सा खेल है जो सबसे ज्यादा देखा जाता है

by SamacharHub
222 views

क्रिकेट और फुटबॉल दोनों ऐसे खेल है जिसके चाहने वाले पूरी दुनियाँ में मौजूद हैं. बात अगर भारत की हो और जिक्र अगर क्रिकेट हो तो कहने ही क्या. भारत में आईपीएल तो त्यौहार के रूप में मनाया जाता है. इस एक महीने चलने वाले आईपीएल में हर दिन एक नया उत्साह होता है. फुटबॉल और क्रिकेट दोनों ही विश्व स्तरीय खेल है. अभी हाल ही में 2018 के फीफा वर्ल्ड कप में कुल 32 टीमों ने भाग लिया था. इस बार के फीफा वर्ल्ड कप में फ्रांस चैंपियन रहा. इस वर्ल्ड कप में भारत की टीम तो हिस्सा नही ले सकी, लेकिन भारत में इस वर्ल्ड कप को देखने वालों की तादाद खूब रही. भारत में क्रिकेट मैच को देखने वालों की संख्या फुटबॉल प्रेमियों से कई गुना अधिक है. भारत में प्रत्येक गेम के तुलना में क्रिकेट को अधिक पसंद किया जाता है. वही अगर फुटबॉल की बात करे तो यह खेल भारतीयों के दिलों में धीरे धीरे उतर रहा है. फुटबॉल और क्रिकेट की तुलना अगर विश्व स्तर पर की जाती है तो फुटबॉल क्रिकेट से ज्यादा देखा जाने वाला खेल है.

2s84xभारत में क्यों क्रिकेट ज्यादा पसंद किया जाता है.

हमारा देश क्रिकेट में बहुत आगे है. भारत के जीत के रंग क्रिकेट के आसमान के पूरी चौहादियो तक फैला हुआ है. भारतीय क्रिकेट टीम में विश्व की किसी भी टीम को मात देने में सक्षम है. टेस्ट क्रिकेट की रैंकिंग में भारत पहले पायदान पर है तो वही टी ट्वेंटी और वनडे में दूसरे पायदान पर हैं. किसी देश का जादू जिस गेम चलेगा वहाँ के लोग भी उसी गेम को देखना चाहेंगे.

hqdefaultक्रिकेट मैच की लोकप्रियता के पीछे की आखिर क्या है, वजह?

क्रिकेट मैच तीन फॉर्मेट में खेला जाता है, टी ट्वेंटी , वनडे और टेस्ट मैच. पहले वनडे और टेस्ट मैच खेला जाता था लेकिन 2005 से 20 ओवरों का टी ट्वेंटी मैच भी खेला जाने लगा. जिससे इसकी लोकप्रियता और बढ़ गयी है. टेस्ट क्रिकेट जो बहुत धीमा खेल माना जाता है तो वही टी ट्वेंटी में खूब चौके छक्के लागये जाते हैं. भारत के लगभग हर शख्स के रगो में क्रिकेट का खून दौड़ता है.

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment