Saturday, January 11, 2025
hi Hindi

जब डिनर पर मिलें सुशांत, सारा और अमृता…

by Jyotiprakash
188 views

बॉलीवुड में एंट्री को लेकर सुर्खियों में छाईं सैफ की बेटी सारा अली खान को हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत और अमृता सिंह के संग डिनर पर देखा गया.

sara dinner 3जी हां सारा इन दिनों बी-टाउन की गॉसिप का हिस्सा हैं. बता दें कि रविवार शाम जब लोग भारत-पाकिस्तान का मैच देखने में जुटे थे. उसी वकत सारा अपनी मम्मी और एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ मुबंई के एक रेस्‍तरां में स्‍पॉट की गई.

sara dinner 5खबरों के मुताबिक सारा अभिषेक कपूर की फिल्म ‘केदारनाथ’ से डेब्यू कर सकती हैं. जिसमें उनके अपोजिट सुशांत सिंह नजर आएंगे. खबरें आ रही है कि अमृता सिंह अपनी बेटी सारा के करियर को लेकर काफी सीरीयस हैं.

sara dinner 1बता दें कि इस वक्त सुशांत अपनी फिल्म के प्रमोशन को लेकर व्यस्त चल रहे हैं. आप इन तस्वीरों सारा का कॉन्फिडेंस और उनका जबरदस्त ड्रेसिंग सेन्स देख सकते हैं.

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment