Whatsapp दुनिया के सबसे चर्चित ऐप में से एक ऐप है। इसमें कंपनी समय-समय पर नया-नया अपडेट लाती रहती है। आज हम आपको एक ऐसे फीचर के बारे में बताएंगे जो बहुत ही कमाल का है। इस फीचर मे आप बिना मैसेज को लिखें, बोलकर ही उस इंसान को मैसेज सेंड कर सकते हो। इस ट्रिक को आज हम आपके साथ शेयर करेंगे कि कैसे यह व्हाट्सएप के अंदर संभव है: –
बिना लिखे आप टेक्स्ट मैसेज लोगों को ऐसे सेंड करें
इसके लिए आपको अपना Whatsapp ओपन करना है।
और आपको जिस किसी को भी मैसेज करना है आप उसके व्हाट्सएप अकाउंट को खोल दीजिए।
इसके बाद अगर आप अपने कीबोर्ड को देखेंगे तो आपको नजर आएगा कि कीबोर्ड में साइड में ही एक माइक्रोफोन लगा हुआ है। इस माइक्रोफोन मे आपको जिस किसी को भी मैसेज करना है, उसे फोन के जरिए बोल दीजिए आपका मैसेज अपने आप टाइप हो जाएगा। टाइप होने के बाद आप उस मैसेज को सेंड बटन से सेंड कर दीजिए।
इस तरीके से आप बिना लिखे किसी को भी मैसेज सेंड कर सकते हैं। अगर आपको पढ़ना लिखना नहीं आता तो आपके लिए यह फीचर बहुत ही अच्छा है।
इसके अलावा अगर आप लोगों से इंग्लिश न आने पर भी इंग्लिश में बात करना चाहते हैं, तो एक ऐप गूगल ट्रांसलेट डाउनलोड कर लीजिए। उसमें आप हिंदी और इंग्लिश लैंग्वेज सिलेक्ट कर लीजिए और माइक में आप हिंदी में बोल दीजिए। उसकी इंग्लिश नीचे आ जाएगी, उसे कॉपी कर लीजिए। आप उसे व्हाट्सएप में जिस यूजर से इंग्लिश में बात करना चाहते हैं उसके अकाउंट में जाकर चैट बॉक्स में पेस्ट कर दीजिए। इस तरह आपको इंग्लिश न आने पर भी आप लोगों से इंग्लिश में बात कर पाएंगे।
Whatsapp के कुछ और फीचर्स
![Whatsapp के कुछ जरूरी फीचर्स 11 Some more features of Whatsapp](https://www.samacharhub.com/wp-content/uploads/IMG_20210424_181600.jpg)
Some more features of Whatsapp
व्हाट्सएप पर समय-समय पर बहुत ही बढ़िया हो धमाकेदार फीचर अपडेट होते रहते हैं। अभी व्हाट्सएप ने एक नया फीचर अपडेट किया है, जिस पर Whatsapp बहुत समय से काम कर रहा था, वह है म्यूट वीडियो फीचर।
इस फीचर के माध्यम से अगर आप किसी को वीडियो सेंड करेंगे, तो आप उस वीडियो में आवाज को गायब कर सकती हैं। म्यूट वीडियो फीचर्स के माध्यम से अगर आप किसी को कोई वीडियो सेंड करेंगे तो उस वीडियो में उस यूजर को कोई आवाज सुनाई नहीं देगी।
इस फीचर का प्रयोग कैसे करें?
इस फीचर का प्रयोग करने के लिए आप जिस किसी को भी ऐसा वीडियो भेजना चाहते हैं, जो बिना आवाज का हो उस इंसान की चैट बॉक्स को ओपन कर लें। इसके बाद गैलरी से उस वीडियो को सिलेक्ट करें, जो वीडियो आप सेंड कर रहे हैं। आप उस वीडियो को सिलेक्ट करेंगे, तो आपको ऊपर की तरफ एक ऑप्शन दिखाई देगा जिसमें स्पीकर बना हुआ है, उस पर क्लिक करें। आप जो भी वीडियो उस यूजर्स को सेंड कर रहे थे उसे उस वीडियो में आवाज नहीं आएगी। यह बहुत ही कमाल का फीचर है आप इसका इस्तेमाल जरूर करके देखें।
रिपोर्ट फीचर
![Whatsapp के कुछ जरूरी फीचर्स 12 Features](https://www.samacharhub.com/wp-content/uploads/IMG_20210424_181627.jpg)
Features
आजकल लोग Whatsapp का इस्तेमाल काफी करते है। व्हाट्सएप में कभी-कभी ऐसा होता है, की किसी अनजान के मैसेज आ जाते हैं, जिन्हें लोग जानते नहीं हैं और वह बाद में लोगों को परेशान करने लगते है। इस फीचर के लॉन्च होने के बाद आप मैसेज भेजने वाले की रिपोर्ट कर पाएंगे।