Saturday, September 21, 2024
hi Hindi

Graduation करने के बाद क्या करें?

by Divyansh Raghuwanshi
657 views

हम सभी को Graduation पास करने के बाद हमेशा यह सवाल परेशान करता रहता है कि अब इसके बाद क्या करें? अगर आप जॉब नहीं करना चाहते तो आप एमटेक, एमबीए या पीजी का कोई विकल्प चुन सकते हैं, इंजीनियरिंग या मैनेजमेंट के स्टूडेंट्स को कैंपस प्लेसमेंट का भी एक विकल्प होता है। ऐसे बहुत सारे विचार हमारे दिमाग में आते रहते हैं, Graduation पूरा होते ही भविष्य की चिंता होने लगती है, लेकिन अगर आप इन बातों को ध्यान में रखें तो भविष्य को पहले से बेहतरीन और सफल बना पाएंगे।

किस रास्ते पर जाएं

Which way to go

Which way to go

भविष्य की प्लानिंग के लिए आप के लिए कौन से रास्ते खुले हैं, सिर्फ यही जानना काफी नहीं है बल्कि हमें अभी से ही अपनी पसंद या हमें किस काम में रुचि है, किस काम को बेहतरीन ढंग से कर सकते हैं, उसी पर फोकस करना शुरू कर देना चाहिए। अगर आप बिना किसी स्पेशलाइजेशन के जनरल बीए करने के बाद क्या कर सकते हैं, यह जानने के लिए सबसे अधिक आवश्यक है। खुद का नॉलेज अपने अंदर की क्षमता, रुचियां आदि को पहचानना। किसी भी करियर ऑप्शन को चुनने से पहले यह जानना जरूरी है। आप उसमें अच्छे हैं या नहीं आपका उस काम में नॉलेज है या नहीं इन बातों का ध्यान रखें।

अपनी पसंद को पहचाने

आपको ऐसे कई अवसर मिलेंगे जिसमें आप डिग्री कोर्स करने के साथ-साथ जॉब हासिल करने या हायर स्टडीज की योजना बना सकते हैं। डिग्री कोर्स में कुछ वर्क एक्सपीरियंस या प्रैक्टिकल ट्रेनिंग भी शामिल होती हैं। इसके साथ आपको कई बार आपको कम्युनिकेशन, इंटरपर्सनल स्किल्स, टीमवर्क, प्रेजेंटेशन रिसर्च स्किल आदि करने का मौका मिला होगा। इस प्रकार आप इंग्लिश पढ़ते हुए राइटिंग के अलावा, रीडिंग के साथ इंटरप्रेटर, सोसेंज का इवैल्युएट करना सीख जाते हैं।

अपना बिजनेस करें या पीजी

Do your business or pg

Do your business or pg

पीजी करने से पहले आप सोच-समझकर विचार करें कि यह हमारे लिए फायदेमंद होगा या नहीं पीजी में नौकरियां बढ़ने की कितनी संभावना है या अभी भविष्य में कितनी नौकरियां मिल सकती हैं ताकि आपको अपने पसंद के कोर्स और संस्थान में एडमिशन मिल सके और भविष्य में नौकरियों का अवसर मिले या फिर आप दूसरा विकल्प चुन सकते हैं। एक साल का गैप करके अपना खुद का बिजनेस कर सकते हैं। यह विकल्प भी आपके करियर के लिए उतना ही लाभदायक रहेगा।

सिर्फ Graduation ही काफी

आजकल 60% जॉब ऐसी होती हैं जिनमें आपको किसी प्रकार की डिग्री की कोई जरूरत नहीं पड़ती। सरकारी क्षेत्रों के अलावा मास कम्युनिकेशन, बिजनेस मैनेजमेंट, होटल मैनेजमेंट जैसी जॉब के लिए आपके लिए ग्रेजुएट होना ही काफी होता है। आजकल ज्यादातर एंप्लॉयर उम्मीदवार में ट्रांसफरेबल स्किल्स को ही ज्यादा महत्व देते हैं। Graduation तो सिर्फ आपके अंदर की बौद्धिक क्षमता का ही आधार होता है। इसलिए आप अपने ट्रांसफरेबल स्किल्स को महत्व दें, करियर से जुड़ी रिसर्च में इन बातों का ध्यान रखें क्या काम करेंगे, कैसे काम करेंगे, क्वालिफिकेशन क्या होगी, लाइफ स्टाइल कैसी होगी। जॉब के बारे में जितना जानोगे उतना ही फैसला लेना आपके लिए आसान होगा।

महत्वपूर्ण बिंदु

इसलिए आप सभी अपनी कम्युनिकेशन स्किल्स को बढ़ाएं जो हर जॉब के लिए आवश्यक है।

Narayan Seva Sansthan- सेंट्रल फेब्रिकेशन यूनिट के लिए रोटरी इंटरनेशनल ने नारायण सेवा संस्थान को मंजूर की 1.34 करोड़ रुपए की रोटरी ग्लोबल ग्रांट

 

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment