स्टॉक मार्केट क्या होता है और यह कैसे काम करता है, क्या यह कोई जूआ है या फिर इंवेस्टमेंट न जाने ऐसे कितने ही सवाल आपक ज़हन में हो सकते हैं, लेकिन आज हम आपके उन सभी सवालो के जवाब जरूर देंगे कि क्या होता है स्टोक मार्केट और कैसे करता है यह काम।
क्या है स्टॉक मार्केट?
स्टॉक मार्केट या शेयर बाजार का मतलब होता है किसी भी लिस्टिड कंपनी में हिस्सेदारी खरीदने और बेचने की जगह। मतलब अगर आप किसी भी लिस्टिड कंपनी में हिस्सेदारी चाहते हैं तो यह आप शेयर बाजार के माध्यम से कर सकते हैं, जिससे आप भी कंपनी के कुछ प्रसेंट के हिसस्दार बन जाते हैं।
दो तरह के हैं शेयर बाजार
भारत में मुख्य तौर पर केवल दो ही शेयर बाजार हैं, पहला है नेश्नल स्टॉक एक्सचेंज और दूसरा बॉम्बे एक्सचेंज, इन शेयर बाजारों में केवल ब्रोकर के माध्यम से ही शेयर खरीदे और बेचे जाते हैं। साथ ही शेयर बाजार में म्यूचूअल फंड और डेरेवेटिव का भी व्यापार किया जाता है।
कौन तय करता नियम?
शेयर बाजार की पूरी बागडोर SEBI (Security exchange board of India) के हाथों में होती है। सेबी कंपनी को लिस्टिड करती है तब जा कर वह कंपनी बाजार में अपने शेयर जारी कर पाती है
शेयर बाजार में अगर किसी भी कंपनी को लिस्टिड होना है तो उसे SEBI से लिखित समझौता करना पड़ता है जिसके बाद सेबी उस कंपनी से सारी शर्ते तय कर के उस कंपनी को NSE/BSE (NATIONAL STOCKEXCHANGE/BMOBAY STOCK EXCHANGE) लिस्टिड में शामिल कर देती है।
इसके बाद कंपनी अपनी सारी जानकारियां शेयर बाजार के देती है खासतौर पर वह जानकारी जिससे शेयर होल्डर को फायदा या नुकसान का पता चल सके।
कैसे देता है आपको मालिकाना हक?
शेयर खरीदना होता क्या है मान लिजिए कोई भी लिस्टिड कंपनी बाजार में एक करोड़ तक के शेयर जारी करती हैं तो आप अपने अनुसार जितने शेयर खरीद लेते हैं, तो उतना आपका कंपनी पर मालिकाना हक हो जाता है। आप चाहे तो इन शेयर को कभी भी बेच सकते हैं।
शेयर में कैसे होता है फायदा नुकसान?
शेयर बाजार में लिस्टिड कंपनिया रोज बड़ी मात्रा में व्यापार करती है, कंपनी को कितने ऑर्डर मिले कितने हाथ से निकल गए इससे कंपनी के शेयर में उतार चढ़ाव आता है और इसी से शेयर होल्डर को फायदा या नुकसान का पता चलता है।
कैसे कर सकते हैं शुरूआत?
अगर आप भी शेयर बाजार से शेयर खरीदना चाहते हैं तो आपको ब्रोकर के माध्यम से एक डीमेड अकाउंट खुलवाना होगा और उसके बाद उसे अपने बैंक खाते से कनेक्ट करना होगा। कनेक्ट करने के बाद आप अपने बैंक खाते से डीमेंट अकाउंट में पैसा ट्रासफर किजिए और ब्रोकर की मदद से शेयर खऱीद लिजिए।