आज के समय में हर व्यक्ति अपने निवेश पर बेहतर रिटर्न चाहता है और अगर आप भी निवेश करने का सोच रहे है और बहुत कम पैसे से इसकी शुरूआत कर बेहतर रिटर्न हासिल करना चाहते हैं तो आप SIP यानी सिस्टेममेटिक इंवेस्टमेंट प्लान में निवेश कर सकते हैं। बीते काफी लंबे समय से लोगो की रूचि इसमें बढ़ी है। ऐसे में आज हम आपके लिए इससे जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां लाएं है, जिन्हे जानने के बाद आप आसानी से SIP में निवेश कर पाएंगे और अधिक अधिक रिटर्न भी हासिल कर पाएंगे।
पहले के मुकाबले आज म्यूचुअल फंड में SIP के जरिेए निवेश में काफी तेजी आई है। लेकिन बावजूद इसके जो लोग भी इसमें निवेश करते हैं वह भी इसके पूरे लाभ नहीं जानते। वह यह भी नहीं जानते इसकी मदद से वह आसानी से एक अच्छी संपत्ति बना सकते हैं। तो सबसे पहले जानते हैं आखिर क्या है SIP
SIP क्या है?
SIP यानी सिस्टेमेटि इंवेस्टमेंट प्लान यहा निवेश का एक आसान रास्ता है, जिसमें कोई भी व्यक्ति थोड़ा थोड़ा पैसा हर माह बेहद कम रिस्क के साथ निवेश करते हैं, इसके जिरए आप लंबे समय में एक मोटी रकम जुटा सकते हैं। SIP में निवेशक अपने पसंदीदा म्यूचुअल फंड में पैसा डाल सकते हैं और एक बेहतरीन रिटर्न हासिल कर सकते हैं। यूं तो आप इसे किसी भी म्युचुअल फंड के जरिए SIP में निवेश शुरू कर सकते हो लेकिन आमतौर पर यह इक्विटी म्युचुअल फंड के जरिए ही इसमें निवेश शुरू किया जाता है।
SIP क्यों शुरू करें?
SIP शुरू क्यों किया जाए, यह सवाल शायद आपके मन में जरूर आ रहा होगा। SIP में निवेश करने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि यह आपको अनुशासन में रखता है, शेयर बाजार में मंदी हो या तेजी इस बात से फर्क नहीं पड़ता, यह आपके अकाउंट से हर महीने आपके पसंदीदा म्यूचुअल फंड में पैसा निवेश कर देता है।
इसका सबसे बड़ा लाभ यह होता है कि आप नियमित रूप से निवेश करते रहते हैं और आपको इसके लिए समय निकालने की भी जरूरत नहीं पड़ती क्योंकि यह आपके अकाउंट से लिंक हो जाता है। एक बार अकाउंट से लिंक होने पर तय दिन और तय रकम आपके अकाउंट से सीधा SIP में निवेश कर दी जाती है।
क्यों करते है इसमे निवेश
बड़े बड़े अर्थशास्त्री भी आज के समय में कंपाउंडिंग इंटरेस्ट को आठवां अजूबा मानते है और SIP उसी पर काम करता है। अगर आपने अपना पैसा एक लंबे समय तक म्युचुअल फंड में निवेश किया है, तो आपको इसके जरिए जो रिटर्न मिलता है उस रिटर्न पर भी आपको एक रिटर्न मिलता है। यह तब तक जारी रहता है जब तक आप अपनी निवेश की गई रकम निकाल को नहीं लेते। इसी के कारण अंत तक आप एक मोटी रकम एकत्रित कर लेते हैं।
SIP निवेश इस रकम से शुरू
आप किसी म्यूचुअल फंड स्कीम में सिप सिर्फ 500 रूपये महीने की रकम से शुरू कर सकते हैं.