दुनियाभर में सभी पुरूषों के साथ परेशानी है कि वह नहीं समझ पाते की महिला उनसे से क्या चाहती हैं. अगर महिला गुस्सा हो जाती है तो उसे खुश करने के लिए पुरूष क्या-क्या जतन करते है. लेकिन कई बार ऐसे मौके आते है जिसमें वह नहीं समझ पाते की उन्हें क्या पसंद है. बता दें कि महिलाएं पुरूषों के मुकाबले अधिक रहस्यमयी होती होती हैं. इसलिए हर महिला चाहती है कि उन्हें एक ऐसा हमसफर मिले जो उन्हें समझे. महिलाएं पुरूषों की अच्छी पर्सनालिटी पसंद करती है. कहना मुश्किल है कि महिलाओं को कब कौन-सा पुरूष पंसद आ जाए. आगे जानें आखिर पुरूषों से क्या चाहती हैं महिलाएं..
अधिक प्यार करने वाला
महिलाएं बहुत भावुक होती हैं. इसलिए वह चाहती है कि उनकी पार्टनर उन्हें सक्पोर्ट करे. ज्यादातर महिलाएं ऐसा लाइफ पार्टनर चाहती हैं जो उन्हें समझें और इज्जत दें. महिलाएं ज्यादा प्यार करने वाले पुरूषों को ही पसंद करती है.
पुरूषों की समझारी
आजकल महिलाओं को पुरूषों का सीधापन न पसंद आकर उनकी समझारी, सोचने की शक्ति जैसी चीजें तलाशती हैं. महिलाओं को ज्यादातर वहीं पुरूष पसंद आते हैं जो महिलाओं का सम्मान करें और मन में भेदभाव की भावना न रखें.
ज्यादा समय देने वाला
महिलाओं को अटेशन की ज्यादा जरूरत होती है अगर आप एक दिन में एक ही बार उनसे बात करेंगे तो वह आपको लेकर ज्यादा नहीं सोच पाएगी. क्योंकि उन्हें आपके ज्यादा समय की जरूरत है. महिलां को डेटिंग रना पंसद है, ऐसे में वह बाहर घुमने-फिरने और डेटिंग करने वाले पुरूषों को अधिक पसंद करती है.
सरप्राइज देने वाला
महिलाएं ये चाहती हैं कि उनका पार्टनर उनके लिए कुछ खास करें. महिलायें हमेशा उम्मीद करती हैं कि उनका पार्टनर उनको सरप्राइज दें या फिर कोई सरप्राइज प्लान करें.
मैच्योर पुरुष
यह बात सही है कि महिलाएं पुरुषों के मुकाबले ज्यादा मैच्योर होती हैं. लेकिन यह सोचना कि हर महिला ही पूरी जिंदगी एक मां की तरह आपको सीख देती रहेगी, सही नहीं है. एक महिला को ऐसा साथी चाहिए होता है जो मैच्योर हो, शांत हो और बहुत ही नियंत्रण में रहने वाला हो. एक मैच्योर पार्टनर वह इसलिए भी चाहती हैं जो उसे संभाल पाये और उसका ख्याल रख पाये.