आज के इस तेजी से बदलते हुए समय में सोशल मीडिया जितना ही इंसान के लिए लाभदायक है उतना ही उसे नुकसान भी पहुंचा सकता है। इंसान अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में आसानी पैदा करने के लिए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहा है। मिसाल के तौर पर स्मार्टफोन। स्मार्टफोन आज के दौर में हर एक राह चलते इंसान के पास होता है और उसका होना कोई बुराई नहीं है। इसी स्मार्टफोन के जरिए हर इंसान आज सोशल मीडिया (social media) पर मौजूद है और इस प्लेटफार्म से कई तरह के फायदे उठा रहा है जैसे सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों को पोस्ट करना, ब्लॉगिंग करना और अपने किसी भी काम या फिर बिजनेस को बढ़ाने के लिए उसका इंस्टाग्राम पर विज्ञापन करना।
आज की युवतियां अपनी पिक्चर या फ़ोटो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने से पहले उसको एडिट करती हैं। वे ऐसे ब्यूटी फिल्टर्स का इस्तेमाल करती हैं जिससे उनका वजन कम लगता है। स्किन टोन और ब्राइट हो जाता है। आंख, नाक और मुंह की बनावट और रोचक लगते हैं। दांत चमकने लगते हैं। इससे उनकी सुंदरता और बढ़ जाती है। सोशल मीडिया (social media) पर इंसान अपने आप को अच्छे से अच्छा प्रस्तुत करने के लिए एक तरह की दौड़ में लग गया है।
कैसे लगाती हैं तड़का Social Media पर?
2000 महिलाओं पर किए गए एक सर्वे के अनुसार यह पता चलता है कि महिलाएं सोशल मीडिया पर अपनी पिक्चर को पोस्ट करने से पहले उन में तरह-तरह के ब्यूटी फिल्टर्स का इस्तेमाल करती हैं।
चेहरे पर आई झुर्रियां और वास्तव का उनका रंग उन्हें शर्मिंदा करता है। इनमें 24 साल या उससे कम उम्र की लड़कियां ज्यादा शामिल हैं। वह अपनी कमियों के साथ सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों को पोस्ट करना उचित नहीं समझती हैं।
सोशल मीडिया पर कोई भी पिक्चर पोस्ट करने से पहले वह ऐसे डिजिटल ऐप्स का इस्तेमाल करती हैं जिससे चेहरे के निशान मिट जाते हैं। दाग धब्बे छुप जाते हैं। रंग गोरा हो जाता है। दांत और भी ज्यादा सुंदर और चमकदार दिखते हैं। नाक और मुंह की बनावट अपने हिसाब से कम और ज्यादा हो जाती है। कद लंबा हो जाता है। वजन कम हो जाता है। इन तरीक़ों को अपनाकर वे सोशल मीडिया (social media) पर पोस्ट की जा रही अपनी फ़ोटो में तड़का लगाती हैं।
उनका मानना है कि इस तरह से उन्हें लोग ज्यादा पसंद करेंगे और उनकी प्रशंसा करेंगे!
क्यों करती हैं वे social media पर ऐसा?
तारीफ में कमेंट्स और लाइक्स मिलना! जी हाँ, यह सत्य है। सोशल मीडिया (social media) पर तरह-तरह के कमेंट्स और लाइक्स पाने के लिए लोग हर रोज फेसबुक, व्हाट्सएप और ट्विटर पर अपनी डीपी बदलते हैं। इंस्टाग्राम पर पिक्चर पोस्ट करते हैं। ऐसे में उनके अफेयर्स के मामले भी सामने आ रहे हैं जिससे उनके रिश्ते खराब हो रहे हैं।
पति पत्नियों के बीच में तलाक की नौबत आ रही है। पत्नियों का कहना है कि पति उन्हें टाइम नहीं देते और उनकी तारीफ नहीं करते इसीलिए वह सोशल मीडिया (social media) पर एक्टिव हो गई हैं। सोशल मीडिया (social media) पर पिक्चर पोस्ट करने के बाद उन्हें जो कमेंट मिलते हैं और जो लाइक्स मिलते हैं उससे उन्हें अपने खूबसूरत होने का एहसास होता है इसीलिए वह अपने मेकअप और ड्रेसअप का पूरा ध्यान रखने लगी हैं। काउंसलर्स का यह मानना है कि पत्नियां सोशल मीडिया (social media) पर इतना एक्टिव हो गई हैं कि घर की जिम्मेदारियों को भी भूल गई हैं। वे रोजाना 12 से 15 सेल्फी लेकर के सोशल मीडिया (social media) पर पोस्ट करती हैं। ऐसे में पतियों को यह डर है कि उनकी पत्नियां कहीं साइबर क्राइम में ना फंस जाएं या उन्हें कोई व्यक्ति ब्लैकमेल करना ना शुरू कर दे।
सोशल मीडिया से होने वाले नुकसान -Side Effects of Social Media
बॉडी शेमिंग
सोशल मीडिया पर आज लोग बॉडी शेमिंग का शिकार भी बहुत तेजी से हो रहे हैं। किसी के लुक और उसके शरीर को देखकर बातें बनाना ना सिर्फ़ बचकानी हरकत है बल्कि बहुत बुरी बात है।
“अरे तुम तो मोटी हो, क्या पहन रखा है तुम पर सूट नहीं कर रहा! ऐसा लग रहा है तुम प्रेग्नेंट हो। तुम्हें तो मॉर्निंग वॉक शुरू कर देनी चाहिए। इस मोटापे में तो तुम्हें रिश्ते नहीं आने वाले ” आदि! आप में से कितने लोगों को सोशल मीडिया पर यह कमेंट सुनने को मिले हैं? आप लोग में से शायद काफ़ी लोग इसका शिकार हुए हैं।
फोटो का गलत इस्तेमाल
सोशल मीडिया पर कई ऐसे मामले सामने आए हैं जिनमें फेसबुक अकाउंट से फोटो निकालकर उसकी फेक आईडी बना बनाकर उसका गलत इस्तेमाल किया गया।
बच्चों पर इसका प्रभाव
हर साल बहुत से बच्चे साइबर बुलिंग का शिकार हो रहे हैं। इसका उन पर बहुत गलत प्रभाव पड़ रहा है।
साइबर अपराध
हम जितनी तेजी से सोशल मीडिया पर बढ़ते जा रहे हैं उतनी ही तेजी के साथ साइबर अपराध की संख्या भी बढ़ रही है। उतनी ही तेजी से मनुष्य की सोशल मीडिया पर निर्भरता भी बढ़ रही है।
हैकिंग
सोशल मीडिया के जरिए हैकिंग की जाती है।
धोखाधड़ी
कई बार सोशल मीडिया पर धोखाधड़ी हो जाती है जैसे कई लोगों के स्मार्टफोन पर किसी भी तरह का ओटीपी या फिर कोड भेज कर उनके अकाउंट से पैसे निकाल लिए गए।
समय की बर्बादी
आज खासकर युवाओं में यह पाया जा रहा है कि वह सोशल मीडिया पर सारा दिन व्यस्त रहते हैं।
दोस्तों के साथ गप्पे लड़ाना, फिल्म या वेब सीरीज देखना, गाने सुनना, फेसबुक, टि्वट, इंस्टाग्राम व व्हाट्सएप को सारा दिन स्क्रॉल करके पूरा दिन गुजार देना युवाओं में खासतौर पर पाया जा रहा है।
शादी टूटना
कई बार युवतियों के रिश्ते के लिए उनकी फोटो को एडिट करके उन्हें और सुंदर बना कर प्रस्तुत कर दिया जाता है परंतु जब उसे वास्तव में देखा जाता है तो अक्सर लोग शादियों से मना कर देते हैं। आज रिश्ता टूटने का एक बड़ा कारण यह भी है।
सोशल मीडिया के माया जाल से निकलने के तरीके
- सोशल मीडिया पर पिक्चर को पोस्ट करने से पहले मनुष्य को सावधानी बरतनी चाहिए!
- सबसे पहले तो मनुष्य को अपनी असल सुंदरता को स्वीकार करना चाहिए। ऊपर वाले ने उसे जैसा बनाया है उसे उसमें खुश रहना चाहिए और अपने आप से संतुष्ट रहना चाहिए।
- ब्यूटी फिल्टर के इस्तेमाल से सोशल मीडिया पर इंसान को जाहिरी खुशी तो मिल जाती है पर वह अंदर से संतुष्ट नहीं रहता। जैसे ही उसे कोई इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने से अच्छा नजर आता है तो वह फिर एक दौड़ में लग जाता है। तो हमें इस चीज से बचना है और हम जैसे हैं अपने आपको स्वीकार करना है।
- माता-पिता को चाहिए कि वे अपने बच्चों पर खास नजर रखें। उनके साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताएं ताकि वह सोशल मीडिया (social media) से कुछ समय तक दूर रहें।
- सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म पर कोई भी पिक्चर अपलोड करने से पहले इस बात का खास ख्याल रखें कि कहीं उस फोटो से गलत अकाउंट तो नहीं बना लिया गया।
- महिलाओं को कम से कम अपनी पिक्चर को सोशल मीडिया (social media) पर पोस्ट करना चाहिए। अपने फ्रेंड सर्कल को सीमित रखना चाहिए!
- अपनी प्राइवेसी का खास खयाल रखें और सोशल मीडिया पर स्ट्रांग पासवर्ड लगाएं।
- सोशल मीडिया पर अपने फ्रेंड सर्कल का चुनाव ध्यान से करें। किसी भी फ़ालतू की बहस से बचें।
Conclusion
हमें अपने आप और अपनी बनावट से प्यार होना चाहिए। काला रंग, वजन ज्यादा होना, नाक मोटी होना, कद का छोटा होना, हाथ पैर की बनावट यह सब मायने नहीं रखती। मायने रखता है तो इंसान का दूसरों के प्रति उसका व्यवहार। हमें एक दूसरे के साथ प्यार मोहब्बत के साथ रहना चाहिए। उन्हें इज्जत देनी चाहिए। किसी के बनावट और उसके कद काठी और रंग का मजाक उड़ाना चाहिए। इससे इंसान अपने आपको दूसरों से कमतर समझने लगता है और कई बार डिप्रेशन का शिकार भी हो जाता है। हमें इन सब चीजों से बचना चाहिए और एक दूसरे का ख्याल करना चाहिए!
सोशल मीडिया ने इन सारी चीज़ों को काफ़ी बढ़ावा दिया है। यह लोगों में लगातार डिप्रेशन को बढ़ा रहा है। इस लेख में हमने सोशल मीडिया (social media) से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं की चर्चा की है। हम आशा करते हैं कि यह लेख आपके लिए काफ़ी महत्वपूर्ण और फ़ायदेमंद साबित होगा। आप अपने सवालों और सुझावों को कॉमेंट बॉक्स में लिखकर हमसे शेयर कर सकते हैं।
अपने नए वर्जन के साथ वापिस आया है PUBG