Friday, November 22, 2024
hi Hindi

440 हील्स से दिखाया घरेलू हिंसा का भयावह रूप दिखाया तुर्की में

by Pratibha Tripathi
280 views

भारत समेत पूरी दुनिया में महिलाओं के खिलाफ घरेलू हिंसा लगातार बढ़ रही है… घरेलू हिंसा से तुर्की भी आहत है… इसका विरोध करने के लिए तुर्की आर्टिस्ट वाहित टुना ने राजधानी इस्तांबुल में एक बिल्डिंग पर ओपन एयर आर्ट इंस्टालेशन के रूप में महिलाओं के 440 काले रंग के हील्स टांगकर घरेलू हिंसा के खिलाफ लोगों को जागरुक कर रहे हैं… यह प्रदर्शनी यानकोसे नाम के एक गैर-लाभकारी आर्ट प्लेटफॉर्म की ओर से शुरू की गई है… जिसे 2017 में कॉफी चेन कहवे दुनयासी ने शुरू किया था… ये जूते उस बिल्डिंग की दो बाहरी दीवारों पर लगाए गए हैं जिनमें कहवे दुनयासी का कॉफी हाउस चलता है… प्रदर्शनी के तहत इमारत की दीवारों के 260 स्क्वेयर मीटर में इन्हें बराबर की दूरी पर लगाया गया है… यह आर्ट इंस्टॉलेशन यहां 6 महीने तक रहेगा ताकि देश की एक गंभीर समस्या की ओर लोगों और सरकार का ध्यान आकर्षित कर सके… वाहित का कहना है कि वे घरेलू हिंसा के प्रति लोगों को जागरुक करने के साथ-साथ इसके खिलाफ सख्त कानून भी बनवाना चाहते हैं ताकि लोगों में कानून का डर हो…

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment