Wednesday, March 19, 2025
hi Hindi

देखें Video, ‘दिलबर’ पर सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख का जोरदार डान्स

by Pratibha Tripathi
274 views

आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ ने बॉक्सस ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े. फिल्मे में सिर्फ आमिर खान ही नहीं बल्कि गीता और बबीता का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस फातिमा सना शेख और सनाया मल्होमत्रा को भी रातों रात स्टाकर बना दिया.

फातिमा सना शेख और सनाया मल्होमत्रा ने फिल्म में ऐसा दंगल किया, जिसे देख देश-दुनिया से दर्शक प्रभावित हो गए. ‘दंगल’ में बहनों का किरदार निभाने वाली इन दोनों एक्ट्रेसेस की दोस्ती रियल लाइफ में काफी गहरी है. अक्सर इन्हें आमिर खान के साथ या फिर एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए देखा जाता है.

अखाड़े में दंगल करने वाली ये एक्ट्रेसेस रियल लाइफ में बेहतरीन डांसर हैं, इसका अंदाजा आप सनाया और फातिमा के ताजा वीडियो से लगा सकते हैं. इसमें दोनों एक्ट्रेसेस जॉन अब्राहम की फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ के आइटम नंबर दिलबर… पर सिलजिंग परफॉर्मेंस दे रही हैं.

फातिमा ने यह वीडियो 16 घंटे पहले जारी किया था, इस वीडियो को अब तक 3.5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो में दोनों एक्ट्रेस नोरा फतेही.. के गाने पर बेहतरीन अदाएं दिखा रही हैं.

देखें, Video…

Video Player

वीडियो में दोनों कोरियोग्राफर शाजेब शेख के साथ थिरक रही हैं.

Video Player

 

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment