बॉलीवुड स्टार टाइगर श्रॉफ ने किंग ऑफ पॉप यानि की फेमस अमेरिकी सिंगर और डांसर माइकल जैक्सन को खास अंदाज में श्रद्धांजलि दी. माइकल जैक्सन को दुनिया की तमाम हस्तियां फॉलो करती हैं. टाइगर श्रॉफ का नाम भी इन्हीं हस्तियों में से एक है. कहा जाता है कि टाइगर माइकल जैक्सन को अपना गुरू मानते हैं. जिसके चलते टाइगर ने माइकल जैक्सन की जयंती पर उन्हें खास अंदाज में ही उन्हें श्रद्धाजलि दी.
इस वीडियो में टाइगर ने माइकल जैक्सन की तरह ही कोट-पैंट पहना हुआ है. इसके साथ ही माइकल जैक्सन की तरह टाइगर ने ब्लैक हैट भी लगाई हुई है.
https://www.instagram.com/p/BnDd-kinZAo/?taken-by=tigerjackieshroff
आज भी दुनिया के तमाम लोग और बड़े डांसर माइकल जैक्सन को फॉलो करते हैं. उनके मशहूर डांस मून वॉक को लोग आज भी खासा पसंद करते हैं. माइकल जैक्सन का जन्म 29 अगस्त 1958 में अमेरिका के गैरी में हुआ था. जबकि 25 जून 2009 को हार्ट अटैक से जैक्सन की मौत हो गई थी. जिंदगी के इस छोटे से सफर में माइकल ने कई आयाम स्थापित किए. जिसके बाद से माइकल जैक्सन को टॉप डांसर माना जाने लगा. जैक्सन ने ज्यादातर अपने सॉन्ग खुद ही लिखे हैं यहां तक कि गाए भी उन्होंने ही है. उनके जैसा मल्टीटेलेंटेड स्टार शायद ही कोई होगा.
https://www.instagram.com/p/BnIeLXFny8h/?taken-by=tigerjackieshroff
कुछ साल पहले मुंबई में माइकल जैक्सन का एक शो कराया गया था. जिसमें माइकल ने अपने परफॉर्मेंस से भारतीय फैन्स के दिलों में जगह बना ली थी. अमेरिका से आने के बाद माइकल जैक्सन सीधे तात्कालीन शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे के घर गए थे. जहां बाल ठाकरे ने उन्हें चांदी का तबला और तानपुरा गिफ्ट में दिया था. इस दौरान कई बॉलीवुड स्टार भी माइकल जैक्सन से मिलने के लिए बाल ठाकरे के निवास मातोश्री पर पहुंचे थे.