Monday, December 23, 2024
hi Hindi

रितेश देशमुख के 2 साल के बेटे राहिल का फिटनेस Video देखें

by Pratibha Tripathi
815 views

भारत में फिटनेस को प्रमोट करने के लिए कई बॉलीवुड सेलेब्स और नेता आगे आए. ये फिटनेस चैलेंज काफी हिट हुआ. इसी की तर्ज पर अब #BachceFitTohDeshFit चैलेंज की शुरूआत हुई है. इसे एक्टर रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा के 2 साल के बेटे राहिल ने शुरू किया है.

बच्चा पार्टी की फिटनेस को प्रमोट करने की इस पहल को सोशल मीडिया पर खूब सराहा जा रहा है. जेनेलिया ने बेटे राहिल का एक वीडियो इंस्टा पर पोस्ट किया है.

जिसमें राहिल एडवेंचर्स एक्टिविटी करते नजर आ रहे हैं. वे दीवार पर चढ़ते हुए दिख रहे हैं. जेनेलिया ने ये वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ”राहिल ने अपने बाबा का #FitnessChallenge स्वीकार किया है. अब वे बच्चा गैंग को चैलेंज कर रहा है..#BachceFitTohDeshFit.”

riteish deshmukh son

आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ द्वारा शुरू किए गया #HumFitToIndiaFit चैलेंज हैं जिसको देशभर के लोगों ने हाथो हाथ लिया.

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment