Sunday, December 22, 2024
hi Hindi

सड़क पर बाइक चलाता दिखा कुत्ता

by Pratibha Tripathi
367 views

ब्राजील में एक व्‍यक्ति पर लाखों का जुर्माना लग सकता है, क्यों की वह सड़क पर अपने कुत्‍ते से बाइक चलवा रहा था.. इस घटना को किसी ने अपने कैमरे में कैद कर लिया और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया.. वीडियो पोस्ट होते ही वायरल हो गया.. वीडियो में कुत्तें को बाइक चलाता देख सभी लोग हैरान हो रहे हैं..

दरअसल, इस विडियो में एक कुत्ता बाइक दौड़ाते नजर आ रहा है.. यह अजीब घटना ब्राजील की बताई जा रही है… जहां कुत्‍ते द्वारा बाइक चलाए जाने का वीडियो भी फि‍ल्‍माया गया है… वीडियो में कुत्‍ता आगे बैठकर बाइक चला रहा है वहीं उसका मालिक पीछे की सीट पर बैठा है… इस विडियो को ट्विटर यूजर Klara Sjoberg ने शेयर किया..

इस विडियो को अब तक 14 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं… 900 से ज्यादा लाइक्स और 200 से ज्यादा रि-ट्वीट्स मिल चुके हैं… वहीं पुलिस भी इस वीडियो में दिख रहे शक्स की तलाश शुरू कर दी है… पुलिस का कहना है कि ऐसी हरकत सा किसी की जान भी जा सकती है…

 

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment