Thursday, November 21, 2024
hi Hindi

जन्मकुंडली के बारे में जानिए…

by Divyansh Raghuwanshi
609 views

ज्योतिषीय क्षेत्रों में जन्मकुंडली बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, मुख्य रूप से जब वैदिक ज्योतिष की बात आती है। जन्मकुंडली लोगों के जीवन के ग्रहों और सितारों की चाल का विश्लेषण करके व्यक्तियों की शिक्षा, प्रेम, जीवन, कैरियर, व्यक्तित्व और आभा के बारे में बताती है।

हिंदू धर्म में जन्मकुंडली का बड़ा महत्व माना जाता है। इससे कोई व्यक्ति अपने जीवन की सभी समस्या का निदान कर सकता है। प्रत्येक व्यक्ति के के बारे में जन्मकुंडली से ज्ञात किया जा सकता है। जन्मकुंडली को व्यक्ति के जन्म के समय दिनांक के अनुसार निर्मित किया जाता है।

आज हम इस लेख के माध्यम से आपको जन्मकुंडली से संबंधित विभिन्न बातों को बताएंगे जैसे जन्मकुंडली क्या है, जन्मकुंडली बनवाना क्यों जरूरी है, जन्मकुंडली का महत्व।

जन्मकुंडली क्या है?

Horoscope Card

Horoscope Card

जन्मकुंडली किसी व्यक्ति के जन्म के समय ग्रहों की स्थिति व दिनांक के अनुसार तैयार की गई पूरी जीवन की रिपोर्ट है। ज्योतिष विज्ञान में ऐसा माना जाता है, कि जन्मकुंडली से किसी भी व्यक्ति के भविष्य की सारी परेशानियों के समाधान जाने जा सकते हैं। जन्मकुंडली को आम भाषा में पत्रिका भी कह सकते हैं। जन्मकुंडली वैदिक ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है और अगर वैदिक ज्योतिष शास्त्र को जाना जाए तो यह एक शास्त्र या विज्ञान है, जो पृथ्वी के चारों ओर घूमने वाले ग्रह जैसे चंद्र, मंगल, गुरु, बुध, शनि आदि के द्वारा पृथ्वी पर निवास करने वाले लोगों का अध्ययन किया जाता है। किसी व्यक्ति का जब जन्म होता है तब 12 विभिन्न भाव दिशा के बारे में, कुंडली में बनने वाले दोष और उपायों के बारे में बताते हैं।

क्यों जरुरी है जन्मकुंडली?

Importance of Horoscope

Necessity of Horoscope

सभी लोग यही चाहते हैं, कि वह सदैव सफलता प्राप्त करें। रास्ते में किसी प्रकार का विघ्न ना हो परंतु यह कैसे संभव है? ऐसे समय में आप अपनी जन्मकुंडली का निर्माण करा सकते हैं। जीवन के विभिन्न ऐसे दुखद पड़ाव होते हैं, जब हमें जन्मकुंडली की अति आवश्यक होती है। सफलता के मार्ग पर निरंतर बिना किसी बाधा के बढ़ने के लिए हमें जन्मकुंडली की जरूरत पड़ती है। इसके अलावा व्यक्तियों के विवाह, शिक्षा, व्यापार, नौकरी इत्यादि के बारे में भी जान सकते हैं। अगर आपके घर की आर्थिक स्थिति खराब है, तो इससे निपटने के लिए आप जन्मकुंडली को जरूर बनवाएं। अगर आपकी अभी तक जन्मकुंडली नहीं बनी है, तो आप आज ही ज्योतिष के पास जाकर बनवा सकते हैं।

जन्मकुंडली का महत्व विस्तार से जानिए 

Importance of Horoscope

Importance of Horoscope

जन्मकुंडली सभी व्यक्तियों के कई महत्वपूर्ण फैसलों को लेने में मददगार होती है। इसकी सहायता से भविष्य में आने वाली विभिन्न समस्याओं का पहले ही समाधान किया जा सकता है। जन्मकुंडली के अनुसार जो व्यक्ति फैसले लेता है, वह सदैव सफलता को प्राप्त करता है। किसी भी काम को अगर जन्मकुंडली के अनुसार किया जाए तो, वह सदैव सफल (अगर कुंडली में दोष नहीं है तो) होगा। जन्मकुंडली में होने वाले दोष का समाधान जन्मकुंडली के द्वारा ही किया जाता है। जन्मकुंडली में बताए गए समाधान को पूरी विधि पूर्वक अवश्य करना चाहिए। इसमें बताए गए व्रत, पूजा पाठ एवं जाप करके आप अपने जीवन को खुशी पूर्वक व्यतीत कर सकते हैं।

 

नवरात्रि में पान के पत्ते के 10 सटीक, सरल और अचूक उपाय

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment