Monday, March 17, 2025
hi Hindi

ये क्या मिस्टर खिलाड़ी फैल हुये वरूण के इस आसान चैलेंज में, देखें Video..

by Pratibha Tripathi
266 views

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार हर काम में परफेक्ट नज़र आते हैं. इन दिनों वह अपनी अपकमिंग फिल्म ‘केसरी’ में जी जान से जुटे हुए हैं. कुछ दिन पहले ही फिल्म केसरी का पोस्टर रिलीज हुआ था जिसमें वह एक सरदार के किरदार में नज़र आए. इस​ फिल्म के पोस्टर में उनके फेस पर अलग तेज दिख रहा है. जी हां अक्षय कुमार ने बॉलीवुड में बड़े – बड़े चैलेंज एक्सेप्ट कर उन्हें बखूबी निभाया है, लेकिन वह वरूण द्वारा दिए गए चैलेंज में फैल हो गए.

फिल्म ‘सुई-धागा’ के प्रमोशन के लिए अनुष्का शर्मा और वरूण धवन नए – नए तरीके अपना रहे हैं. ​सुई – धागा के प्रमोशन के लिए वरूण लोगों को चैलेंज दे रहे हैं और इस चैलेंज का नाम है ‘सुई-धागा’ चैलेंज. हाल ही में वरूण ने यह चैलेंज अक्षय कुमार को दिया था जिसमें वह फैल हो गए.इस चैलेंज में अक्षय को सुई में धागा डालना है. हार के बाद उन्होंने अनुष्का और वरूण को अक्षय ने शुभकामनाएं दीं. इस चैलेंज का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

आपको बता दें कि अक्षय कुमार की धमाकेदार फिल्म आने वाली हैं. दोनों फिल्मों के लिए वह कड़ी मेहनत कर रहे है. पहली फिल्म है ‘केसरी’ और दूसरी ‘2.0’ जिसका ट्रेलर दिवाली पर लॉन्च होगा. कुछ दिन पहले ही इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ है. इस मूवी का फैंस को बेसब्री से इंतजार है.

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment