Saturday, December 21, 2024
hi Hindi

Useful Vastu Upay to Remove Money problems: इन उपायों को अपना कर देखें आपके घर में भी नहीं रहेगी पैसों की कमी

by Divyansh Raghuwanshi
739 views

प्रत्येक मनुष्य की इच्छा होती है कि उसके पास पैसों की भरमार रहे। पैसों की कमी उसको महसूस ना हो। लक्ष्मी जी हमेशा उसके ऊपर प्रसन्न रहे।

मां लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने के लिए कई सारे लोग व्रत करते हैं। लक्ष्मी जी की पूजा करते हैं और लक्ष्मी जी का चालीसा पढ़ते हैं।

लेकिन आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताएंगे जिससे आपके ऊपर लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी। चलिए हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं:-

श्रीफल के प्रयोग से करें मां लक्ष्मी को प्रसन्न

कई सारे पुराण और ग्रंथों में मां लक्ष्मी का अत्यंत प्रिय फल श्रीफल को ही माना जाता है, श्रीफल अर्थात नारियल।

इसलिए अगर हम किसी भी शुभ कार्य या घर में कोई मांगलिक कार्य करते हैं, तो अपने घर में भगवान जी को नारियल अर्पण करते हैं।

इसलिए इस फल को बेहद अच्छा बताया गया है। आप भी कोई मांगलिक कार्य या किसी कामना की पूर्ति के लिए नारियल को भगवान को अर्पण करें इससे महालक्ष्मी की कृपा आपके ऊपर सदैव बनी रहेगी।

 2. इस उपाय को अपनाकर देखें

हर दिन का अपना एक विशेष महत्व होता है, उसी प्रकार शुक्रवार के दिन को मां लक्ष्मी का दिन माना जाता है।

शुक्रवार के दिन काम आपको ऐसा टोटका बताने जा रहे हैं जिससे आपके घर में मां लक्ष्मी की कृपा बरसेगी और धन समृद्धि आपके घर में बनी रहेगी। इस दिन मां लक्ष्मी को लाल वस्त्र पहनाए और लाल फूल, चावल लाल चंदन इत्यादि से मां लक्ष्मी का पूजन करें।

इसके बाद मां लक्ष्मी को नारियल का प्रसाद चढ़ाएं।

जब मां लक्ष्मी की पूजा समाप्त हो जाए तब उस नारियल को उठाकर एक लाल कलर के वस्त्र में लपेटकर ऐसे स्थान पर रख दे। जहां पर आप अपनी धन संपत्ति या रुपया पैसा रखते हैं। इससे मां लक्ष्मी आप पर प्रसन्न होंगी और आपके घर में पैसे की कमी नहीं आएगी।

3. कारोबार में नहीं हो रही बढ़ोतरी

6 tips to become attractive in hindi
The business

अगर आप अपनी कारोबार को भरपूर मेहनत और लगन के साथ कर रहे हैं, उसके बावजूद भी आपका कारोबार सही तरीके से नहीं चल रहा है। इसके लिए आप इस उपाय को अपनाकर देखें आप के कारोबार में मेहनत करने के बाद अवश्य ही वृद्धि होगी।

इसके लिए आप विष्णु भगवान का का पूजन बृहस्पतिवार को करें। इस दिन पीले वस्त्र और पीला चंदन, चावल, जनेऊ आदि चढ़ाकर श्रद्धा भाव के साथ भगवान विष्णु का पूजन करें।

इसके बाद भगवान विष्णु को श्रीफल और चने की दाल, गुड़ का भोग लगाएं। उस श्रीफल और थोड़ी सी चने की दाल लेकर आप जहां भी कारोबार करते हैं, उस स्थान पर रख दें। आप के कारोबार में अवश्य सफलता मिलेगी।

4. आपके बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए 

IMG 20210326 204609
Bright future for your children

अगर आपका बच्चा काफी चिड़चिड़ा रहता है पढ़ाई में उसका ध्यान कम होता जा रहा है। 

इसके लिए आप एक श्रीफल को अपने बच्चे के ऊपर से 7 बार उतार दे, और एक स्थान में जा कर उस श्रीफल में आग में आग लगा दे।

इस टोटके को करने से आपके आपके बच्चे का पढ़ाई में मन लगने लगेगा और आपके बच्चे का ध्यान बुरी चीजों से हठ जायेगा।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment