Thursday, November 21, 2024
hi Hindi

स्मार्टफोन का उपयोग करें स्मार्ट तरीके से

by Divyansh Raghuwanshi
176 views

स्मार्टफोन का उपयोग सावधानीपूर्वक करना चाहिए। साइबर अपराधों से बचाव के लिए स्मार्टफोन को स्मार्ट तरीके से उपयोग करना चाहिए। हम कई सारे काम स्मार्टफोन के उपयोग से करते हैं अगर इनके इस्तेमाल में लापरवाही से कई खतरे उत्पन्न हो सकते हैं।

आज के समय में हर काम स्मार्टफोन की मदद से होता है वर्क फ्रॉम होम, वर्चुअल मीटिंग्स, ऑनलाइन एजुकेशन, डिजिटल लेनदेन सारा काम स्मार्टफोन से होता है। ऐसे में हम आपने डाटा को कैसे सुरक्षित करें यह सबसे बड़ी सतर्कता है।

स्मार्टफोन इस्तेमाल में सतर्कता

फोन का इस्तेमाल भी हमें स्मार्ट तरीके से करना चाहिए। जब भी हम कोई ऐप डाउनलोड करें तो उसकी सारी जानकारी पता कर ले। उस ऐप के बारे में लोगों की राय पढ़ें, उसके फायदे और नुकसान के बारे में अवश्य जान लें। साइबर सुरक्षा के लिए जो ऐप जानकारी सुरक्षित रखने में सक्षम है उन्हें ही हम अपने फोन में डाउनलोड करें। किसी भी मोबाइल ऐप का इस्तेमाल अपने सिक्योर नेटवर्क से ही करें। सुरक्षित स्मार्टफोन उपयोग की आदत से ही हम साइबरक्राइम जैसे अपराधों से बच सकेंगे।

महत्वपूर्ण डाटा मोबाइल में ना रखें

हमें अपने स्मार्टफोन की स्क्रीन लॉक रखना चाहिए। अपनी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे फाइल्स, पासवर्ड, पिन, बैंक से जुड़ी जानकारी को अपने मोबाइल फोन में नहीं रखना चाहिए। जिस भी बैंक अकाउंट का इस्तेमाल इंटरनेट बैंकिंग के लिए करते हैं, उसमें बैलेंस कम से कम रखें जिससे एक हैक होने की स्थिति में हमारा नुकसान कम से कम हो।

पासवर्ड या पिन शेयर ना करें

अपने पासवर्ड को बार-बार बदलते रहना चाहिए। अगर फोन में जीपीएस को ऑन रखते हैं, तो सावधानी रखें। मोबाइल फोन में महत्वपूर्ण जानकारी नहीं रखना चाहिए । पासवर्ड व पेन आदि की जानकारी किसी भी आपके साथ शेयर ना करें। हमेशा ऐसा पासवर्ड बनाएं जिससे कोई क्रेक ना कर सके। ऑनलाइन पेमेंट करते समय डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करें, समय-समय पर अपने पासवर्ड को बदलते रहे।

प्राइवेट मोड में करें सर्फिंग

स्मार्टफोन में जब भी हम इंटरनेट पर सर्फिंग करते हैं, तो यह ब्राउज़र की हिस्ट्री में स्टोर हो जाता है जिसे बाद में कोई भी देख सकता है इसलिए हमें इंटरनेट पर सर्फिंग करते समय अपनी देखी गई वेबसाइट गोपनीय रखे। जिससे कोई भी ट्रेस ना कर सके। वेब ब्राउज़र को प्राइवेट मोड में ऑन कर सकते हैं। यह मोड ऑनलाइन गतिविधियों को स्टोर करने से रोकता है। यदि कोई हमारे डिवाइस को एक्सेस करता है, तो भी यह पता नहीं लगा पायेगा कि आप इंटरनेट पर क्या देख रहे थे। स्मार्टफोन पर सावधानी के साथ उपयोग करना चाहिए। घर बैठे हर काम हो जाता है चाहे खाना ऑर्डर करना हो, ट्रेन बुक करना हो, कैब बुक करना हो या बिजली बिल भरना हो। इन सभी के लिए हम एप्स का इस्तेमाल करते हैं। इसके लिए हमें सुरक्षित नेटवर्क का ही उपयोग करना चाहिए। ऐप्स में केवल सामान्य जानकारी ही देना चाहिए।

हमें अपने मोबाइल फोन का उपयोग सोच समझ कर करना चाहिए। बिना सोचे समझे मोबाइल में किसी भी ऐप को डाउनलोड नहीं करना चाहिए। हम उनके टर्म एंड कंडीशन नहीं पढ़ते, जिससे यह ऐप हमारी निजता के अधिकार का हनन करते हैं। हमें स्मार्ट फोन को सुरक्षित उपयोग की आदत डालना चाहिए।

 

जानें नए सैमसंग गैलेक्सी नोट10 लाइट के बारे में

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment