Tuesday, February 11, 2025
hi Hindi

Urvashi Video Song: शाहिद कपूर के डांस मूव्स और कियारा आडवाणी की कातिल अदाएं, देखें वीडियो

by Yogita Chauhan
673 views

इन दिनों रीमेक और रीमिक्स का दौर है और बॉलीवुड फिल्ममेकर्स पुराने रीजनल फिल्मों का रीमेक करने के साथ-साथ लोगों का ध्यान खींचने के लिए सुपरहिट गानों को रीक्रिएट करने से नहीं चूकते है। इस दौरान कई दफा लोगों की कोशिश सफल हो जाती है तो कई बार हम अपना सिर पकड़ कर बैठ जाते है।

हाल ही में शाहिद आडवाणी और कियारा आडवाणी ने भी बहती गंगा में हाथ धोने की सोची और उन्होंने 90 के दशक के सुपर डुपर हिट गाने उर्वशी को रीक्रिएट करने का फैसला किया है। इस गाने के टीजर को देखने के बाद साफ हो चुका था कि शाहिद और कियारा इस गाने के जरिए धमाल मचाने वाले है। आपको बता दें कि कुछ देर पहले ही शाहिद ने इस गाने को रिलीज कर दिया है और हम दावे के साथ कह सकते है कि गाने की धुन आपको मजबूर कर देगी कि आप इसे बार बार देखें।

यहां देखें वीडियो-

बता दें कि जल्द ही कियारा और शाहिद फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ के रीमेक में साथ नजर आने वाले है। जिस तरह से इस गाने के टीजर को रिस्पॉन्स मिला है, उससे तय है कि इस फिल्म में शाहिद और कियारा की जोड़ी खूब धमाल मचाने वाली है। वैसे आपको ये गाना कैसा लगा? कमेंटबॉक्स में जरुर बताए।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment