बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता आमिर खान पिछले काफी लम्बे समय से ‘महाभारत’ पर फिल्म बनाने की सोच रहे हैं, जो प्रोजेक्ट आजतक अटका ही पड़ा है लेकिन इंडस्ट्री का एक ऐसा कलाकार है जो आमिर से पहले ही इस एपिक कहानी को बड़े पर्दे पर पेश करने जा रहा है। अगर आप सोच रहे हैं कि ऐसा कौन सा अभिनेता है जिसने आमिर खान तक को पछाड़ दिया है तो बता दें यह कोई और नहीं बल्कि ‘उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक’ स्टार विक्की कौशल हैं।
मीडिया में आई एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार, विक्की कौशल ने ‘उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक’ डायरेक्टर आदित्य धर के साथ एक बड़े प्रोजेक्ट पर काम करने की प्लानिंग की है, जो महाभारत की कहानी पर आधारित है। हालांकि महाभारत की यह कहानी मेकर्स आश्वत्थामा के नजरिए से पेश करेंगे, जो गुरू द्रोणाचार्य के बेटे थे। अश्वत्थामा को भगवान कृष्ण ने श्राप दिया था, जिसके बाद से वो आज तक धरती पर गुमनामी में जीवनयापन कर रहे हैं।
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि, आदित्य इसे बहुत बड़े बजट में बनाएंगे, जिसको देश की अलग-अलग लोकेशन्स पर शूट किया जाएगा। फिल्म को रॉनी स्क्रूवाला प्रोड्यूस करेंगे, जिसके टाइटल का खुलासा जल्द ही हो सकता है। एक तरह से ‘उरी- द सर्जिकल स्टाइक’ वाली तिकड़ी एक बार फिर से लौटकर आ रही है।
सूत्र के अनुसार, ‘उरी के मेकर्स एक बड़े प्रोजेक्ट के साथ वापसी करना चाहते थे। आदित्य इस स्क्रिप्ट पर काफी लम्बे समय से काम कर रहे थे। आदित्य ने उरी से पहले ही विक्की और रॉनी को यह कहानी सुनाई थी और उसी समय तय हो गया था कि इस फिल्म को बनाया जाएगा। फिल्म की शूटिंग इसी साल शुरू होगी, जिसे बड़े बजट में बनाया जाएगा। आदित्य जल्द ही फिल्म के लिए लोकेशन्स की तलाश में लग जाएंगे और इसे 2020 में रिलीज करने की प्लानिंग हो रही है।’ आप विक्की कौशल को अश्वत्थामा के किरदार में देखने के लिए कितने उत्साहित हैं, हमें कमेंट करके जरूर बताएं।