Wednesday, April 9, 2025
hi Hindi

क्या आप भी हैं टाइप-2 डायबिटीज से परेशान? करें ये उपाय

by Yogita Chauhan
254 views

डायबिटीज का असर पूरे शरीर पर होता है. इसमें खून में शुगर की मात्रा बढ़ जाती है और ऐसे में खान-पान का ख्याल रखना बहुत जरूरी होता है.
टाइप 2 डायबिटीज ऐसे लोगों को होती है जिनके घर में भी यह पहले से ही किसी को हो यानी वंशागत हो. गलत खान-पान, मोटापा, धूम्रपान आदि भी इसके कारण होते हैं.आइए हम आपको बताते हैं कि कैसे आप इस परेशानी से निजात पा सकते हैं.

– चूंकि गलत खान-पान भी इसका एक कारण है तो इसके चलते आहार में सुधार की बहुत जरूरत होती है.
– खाने में चीनी और साथ ही हर मीठी चीजों की मात्रा कम कर देना चाहिए. इससे डायबिटीज नियंत्रण में रहेगा.
– उचित मात्रा में फाइबर का सेवन करना चाहिए. ब्राउन राइस, ब्राउन ब्रेड ही खाने में शामिल करना बेहतर होता है.
– धूम्रपान से कोसों दूर ही रहना चाहिए.
– डायबिटीक लोगों को हर एक से दो घंटे के अंतराल में कुछ न कुछ खाते रहना चाहिए.
– मोटापा भी डायबिटीज के होने का कारक है. इसलिए इसका भी नियंत्रण में रहना बहुत आवश्यक है.
– नमक का सेवन भी कम करना चाहिए.
– एक्सपर्ट्स के अनुसार विटामिन D की कमी से भी डायबिटीज होता है. इसलिए योक (अंडे का पीला हिस्सा), दूध आदि का नियमित सेवन करना चाहिए.
– धूप से भी प्रचूर मात्रा में विटामिन D मिलती है.
– इन सब के साथ रूटीन चेकअप जरूर करवाते रहना चाहिए.

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment