साल 2019 की शुरूआत से ही टीवी की कई सारी अदाकाराएं सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ अपनी हॉट तस्वीरें शेयर कर रही हैं। इसी सिलसिले में अब नेहा पेंडसे का नाम भी जुड़ गया है। अदाकारा नेहा पेंडसे ने कुछ देर पहले ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो बिकनी तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो पूल के करीब पिंक ड्रेस बिकनी में लेटी नजर आ रही हैं।
नेहा ने अपनी इस तस्वीर के साथ लम्बा-चौड़ा कैप्शन भी शेयर किया है, जो फैंस का ध्यान काफी खींच रहा है। नेहा ने लिखा है, ‘मेरी यह तस्वीर काफी समय पहले की है, जब मैं काफी मोटी हुआ करती थी। अब मेरा वजन 12 किलो कम हो गया है लेकिन मैं कहना चाहूंगी कि मैं पहले भी काफी खुश थी। मैं अपने आप से बहुत प्यार करती हूं, मुझे फर्क नहीं पड़ता है कि मेरा साइज क्या है। हालांकि मैं बताना चाहूंगी कि अब मैं इसलिए खुश रहती हूं क्योंकि मैंने मेडिकल कंडीशन्स को समझते हुए अपना वजन कम किया और आज स्वस्थ हूं। आप किसी भी साइज में खुश रह सकते हैं लेकिन इस बात का ध्यान रखिए कि आप स्वस्थ रहें और अपना ध्यान रखें।’
आप समझ ही गए होंगे कि नेहा ने अपने पोस्ट से लोगों को स्वस्थ रहने की सलाह दी है। नेहा अपने फैंस को समझाना चाहती हैं कि स्वस्थ शरीर के साथ आप कुछ भी कर सकते हैं और यही आपका असली साथी है।
आपको बता दें अदाकारा नेहा पेंडसे काफी समय से टीवी की दुनिया में एक्टिव हैं और घर-घर में अपनी पहचान बना चुकी हैं। ना केवल हिन्दी क्षेत्र में बल्कि मराठी दर्शकों के बीच भी नेहा काफी मशहूर हैं। नेहा ने अपनी अदाकारी से लोगों को प्रभावित करने के बाद सलमान खान के रिएलिटी शो में हिस्सा लिया था लेकिन वो जल्द ही बाहर हो गईं।