Turtle Ring. कछुआ रिंग के नुकसान और फायदे. आज के समय में आपने बहुत से लोगों की उंगलियों में कछुए की शेप अंगूठी पहने देखा होगा। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर क्यों लोग यह कछुआ रिंग पहनते हैं, अगर नहीं तो चलिए जानते हैं कछुआ रिंग पहनने के पीछे की वजह के बारे में।
धन संपदा तथा शांति प्राप्त करने के लिए हमारे ग्रंथ कई तरह के उपाय बताते दिखाई देते हैं। ऐसे में अगर हम कछुआ रिंग के बारे में बात करें तो पता चलता है कि इसका जुड़ाव स्वयं लक्ष्मी माता और भगवान विष्णु से है।
ग्रंथों के मुताबिक जब समुद्र मंथन हो रहा था तो उसमें भगवान विष्णु ने कछुए का रूप धारण किया था। इसी मंथन के जरिए लक्ष्मी माता भी प्रकट हुई थी। ऐसे में कहा जाता है कि लक्ष्मी माता को कछुआ अति प्रिय होता है। यानी जो लोग अपना जीवन अभावों में काट रहे हैं और धन वर्षा की आस रखते हैं वह लोग ही कछुआ रिंग को पहनते हैं।
हालांकि कछुआ रिंग को बिना जानकारी और समय के नहीं पहनना चाहिए। साथ ही कछुआ रिंग पहनने के दौरान कुछ खास बातों का ध्यान रखना भी बेहद जरूरी होता है। अगर आप ऐसा नहीं करते तो कछुआ रिंग के नुकसान भी भुगतने पड़ते हैं। आइए विस्तार से जानते हैं कछुआ रिंग के फायदे , नुकसान और इसे पहनने का तरीका।
कछुआ रिंग पहनने के फायदे – Benefits of Turtle Ring in Hindi
आप फेंगशुई की बात करें या ज्योतिष की, इन दोनों में ही कछुआ रिंग को पहनने के कई फायदे बताए जाते हैं। आमतौर पर ज्यादातर लोग कछुआ रिंग को केवल पैसे के लिए ही पहनते हैं। जबकि कछुआ रिंग के फायदे और भी कई हैं। आइए विस्तार से जानते हैं कछुआ रिंग पहनने के फायदे के बारे में।
कछुआ रिंग के फायदे
- अगर आपके व्यापार में निरंतर बाधाएं उत्पन्न होती रहती हैं और आप व्यापार में घाटा खाते रहते हैं तो कछुआ रिंग पहनने से आपको फायदा होगा। इससे आपका व्यापार एक बेहतर स्थिति में आ जाएगा।
- अगर आप उन लोगों में से जिन्हें खुद पर ही संदेह होने लगता है और खुद पर जरा भी विश्वास नहीं रखते तो आपके लिए कछुआ रिंग पहनना लाभदायक हो सकता है। इसके जरिए आपका आत्मविश्वास अच्छा होगा।
- ऐसे लोग जो अक्सर बीमार ही पड़े रहते हैं या फिर उन्हें बीमारी अपनी गिरफ्त से बाहर नहीं निकलने देती। उन लोगों के लिए एक बेहतर सेहत पाने में यह कछुआ रिंग सहायता कर सकती है। आपको बता दें कि यह आपको बीमारियों और नेगेटिव एनर्जी से बचाकर रखती है।
- क्या आपका अधिकतर जीवन केवल धन के अभाव में ही गुजरा है और धन की कम बनी ही रहती है। अगर हां तो आप कछुआ रिंग को जरूर पहने। इसके जरिए आपकी और धन आकर्षित होगा।
- ऐसे लोग जिनके घर या जीवन में अक्सर कलेश की स्थिति बनी ही रहती है। वह लोग भी कछुआ रिंग को पहन सकते हैं। कछुआ रिंग पहनने से उनके जीवन का यह कलह शांति में तब्दील हो जाएगा।
कछुआ रिंग कैसे धारण करें – How to Wear Turtle Ring in Hindi
अगर आप कछुआ रिंग पहनने के बारे में विचार कर रहे हैं तो ध्यान रहे कि इसे पहनने के लिए सही तरीका ही अपनाए। अगर आपने कछुआ रिंग पहननी है तो आइए जानते हैं इसे पहनने से जुड़ी कुछ खास बातें।
Mild Heart Attack क्या है, लक्षण, बचाव और इलाज जानिए
कछुआ रिंग पहनने में पहला स्टेप
सबसे पहले कोशिश करें की कछुआ रिंग चांदी या सोने ही बनवाएं। इसके अलावा जब यह बन जाए और आपको पहननी हो, तो इसे पहनने से पहले कुछ देर के लिए कच्चे दूध या दही में डालकर माता लक्ष्मी की प्रतिमा या तस्वीर के सामने रख दें। इसके बाद पहनने से पहले इसे गंगाजल से साफ करें और धारण करने के लिए तैयार हो जाए। ध्यान रहे कि कछुआ रिंग पहनते वक्त कछुए का चेहरा आपकी ओर ही होना चाहिए। अगर कछुए का चेहरा बाहर की ओर हुआ तो इससे रिंग के प्रभाव उल्टे भी हो सकते हैं।
कछुआ रिंग किस उंगली में पहने
आमतौर पर लोग बिना सोच ही कछुआ रिंग को किसी भी उंगली में पहन लेते हैं। जिसके बाद इसके प्रभाव या तो नकारात्मक होते हैं। या फिर इसके कोई प्रभाव दिखाई ही नहीं देते। ऐसे में ध्यान रहे कि या तो आप कछुआ रिंग को अपने हाथ की अंगूठे के पास वाली पहली उंगली में पहने या फिर इसे तर्जनी उंगली में ही पहने। इससे मां लक्ष्मी की कृपा आप पर सदैव बनी रहेगी और आप जीवन में बहुत तरक्की करेंगे।
इस दिन पहने कछुआ रिंग
अगर आप कछुआ रिंग पहन रहे हैं तो पहले इसका चेहरा आपकी तरफ ही हो, यह ध्यान रखें। इसके अलावा इसे केवल शुक्रवार के दिन ही पहनें। इससे आप पर माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी।
कछुआ रिंग के नुकसान – Side Effects of Turtle Ring in Hindi
अब आपके लिए कछुआ रिंग के फायदे और इसे पहनने के तरीके बता दिए हैं। अब कछुआ रिंग पहनने के नुकसान के बारे में बात करते हैं। ध्यान रहे कि ज्योतिष से जुड़ी कुछ चीजे किसी व्यक्ति के लिए नुकसानदायक भी हो सकती हैं। इसलिए हम ऐसी कुछ राशियों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें यह कछुआ रिंग नहीं पहननी चाहिए।
इस राशि के लोग ना पहने कछुआ रिंग
यूं तो यह रिंग माता लक्ष्मी को अति प्रिय होती है लेकिन चार राशि मेष, वृश्चिक, मीन और कन्या राशि के लोगों को इस अंगूठी को बिना पंडित की सलाह के कभी नहीं पहनना चाहिए। वरना आपका जीवन खराब हो सकता है। इसे पहनने ने इन राशिवालों का करियर खतरे में पड़ सकता है, साथ ही बिजनेस को भी नुकसान पहुंच सकता है. ये अंगूठी परिवार की सुख, शांति और समृद्धि प्रभावित होती है. इस राशि के लोग अंगूठी पहनने की बजाय घर पर कछुआ लाकर रख सकते हैं।
निष्कर्ष
दोस्तों हमने अपने इस लेख में आपको कछुआ रिंग के नुकसान और फायदे के बारे में बता दिया है। अब अगर आप Turtle Ring धारण करना चाहते हैं तो कर सकते हैं। अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
7 of the Best Language Learning Apps and Websites