Sunday, December 22, 2024
hi Hindi

बारिश के मौसम को बॉलीवुड ये गाने बना देते हैं रोमांस का मौसम

by
445 views

बारिश और बॉलीवुड का एक गहरा नाता रहा है, जिसे दिखाने के लिए अकसर फ़िल्मों में  बारिश तक करवाई जाती है. लेकिन अब जब बारिश का मौसम खुद आपके दरवाज़े पर दस्तक दे रहा हो, तो बारिश पर बने गानों की बात ही अलग है. आज हम आपके लिए बारिश के इसी मौसम को ख़ूबसूरत बनाते कुछ ऐसे ही हिट और बिंदास रोमांटिक गानों को लेकर आये हैं, जिन्हें सुन कर आप भी इस बारिश के साथ खो जायेंगे.

प्यार हुआ इकरार हुआ (श्री 420)

1. 1

राज कपूर और नरगिस दत्त फ़िल्माया गया ये गाना आज भी लोगों को बारिश के मौसम में याद आ जाता हैं. इस गाने के बेहतरीन बोल और बेमिसाल म्यूज़िक ने इसे यादगार गानों में से एक बना दिया था.

आज रपट जायें, तो हमें न उठाइयो (नमक हलाल)

2. 1

बिग बी और स्मिता पाटिल के इस गाने की, तो बात ही कुछ और है, जिस तरह बिग बी गाने में स्मिता से प्यार में रपटने को कहते है सुन कर मजा आ जाता है. इस गाने में बप्पी लहरी ने अपना संगीत दिया था.

बादल यूं गरजता है (बेताब)

3. 1बेताब साल 1983 में आयी सनी देओल की पहली फ़िल्म थी. फ़िल्म में सनी देओल और अमृता सिंह की केमिस्ट्री देखते ही बनती थी. सनी देओल जितना रोमांटिक इस गाने में नज़र आये थे शायद ही किसी और गाने में नज़र आये होंगे.

चक धूम-धूम (दिल तो पागल है)

4 1‘दिल तो पागल है’ फ़िल्म का ये गाना बच्चों और बड़ों दोनों के दिलों को छूता है. चक धूम-धूम के बोल बारिश का ताजा अहसास कराते हैं.

टिप टिप वर्षा पानी (मोहरा)

5 1बारिश में रवीना टंडन और अक्षय कुमार ने जो डांस किया वो काबिले तारीफ़ था. फ़िल्म ‘मोहरा’ का ये गाना आज तक सबसे हॉट रनिंग गानों में से एक है.

ये साजिश हैं बूंदों की (फ़ना)

6 1जब आप किसी को डिनर पर बुलायें और बारिश सब कुछ खराब कर दे, तो आपको गुस्सा आना लाज़मी बात है, लेकिन जब आप और आपका प्यार ऐसे मौसम के कारण नजदीक आना शुरु हो जायें, तो आपको मौसम पर प्यार आयेगा. फ़िल्म में काजोल और आमिर खान ऐसे ही मौसम के कारण एक दूसरे के नजदीक आते हैं और प्यार बढ़ता है.

लगी आज सावन की फिर वो घड़ी है (चांदनी)

15‘चांदनी’ फ़िल्म का ये गाना लीड एक्ट्रेस श्री देवी पर फ़िल्माया गया है. स्लो म्यूजिक बीट्स पर भी श्री देवी ने कमाल की अदाकारी दिखाई थी.

तुम ही हो (आशिकी 2)

8आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर की सुपरहिट फ़िल्म ‘आशिकी 2’ को इस गाने को इतना पसंद किया था कि अपने आप में ही सुपरहिट साबित हुआ था. फ़िल्म के इस गाने में दोनों की केमिस्ट्री देखने लायक थी.

रिमझिम गिरे सावन (मंजिल)

9ये गाना बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बच्चन और मौसमी चटर्जी पर फिल्माया गया था. इस गाने की ख़ासियत ये है की सिर्फ़ ये बारिश के मौसम में ही नहीं, बल्कि हर मौसम में लोग इसे सुनना पसंद करते हैं.

मेरे ख़्वाबों में जो आए (DDLJ)

12‘दिल वाले दुल्हनियां ले जायेंगे’ फ़िल्म का ये गाना आखिर कौन भुला सकता है? इस फ़िल्म को आज भी देखते हैं, तो ऐसा लगता है जैसे इसका नयापन आज भी बरक़रार हो.

बरसो से मेघा-मेघा (गुरु)

13इस गाने को ख़ूबसूरत ऐश्वर्या राय ने बारिश में भीगते हुए और भी ज़्यादा ख़ूबसूरत बना दिया था. इस गाने का संगीत ए. आर. रहमान के द्वारा दिया गया था.

गले लग जा (दे दना दन)

142009 में आई अक्षय और कैटरीना कैफ़ की फ़िल्म ‘दे दना दन’ का ये गाना आज भी लोगों को भीगने पर मज़बूर कर देता है.

अनुज पाल

 

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment