Tuesday, January 7, 2025
hi Hindi

इन कूल गैजेट्स को आप जरूर आजमाना चाहेंगे

by Vinay Kumar
690 views

कभी कलयुग तो कभी सतयुग, हम अक्सर अपने बड़े बुजुर्ग से यह बात सुनते हैं कि अभी कलयुग का समय है, लेकिन सच पूछा जाए तो आज का युग आईटी युग है, यहां हर रोज कोई न कोई ऐसी टेक्नोलॉजी लॉन्च होती है जिसे देख कर ऐसा लगता है कि अब कुछ भी मुमकिन है। पहले के मुकाबले आज एक विचार कब किसी वस्तु में बदल जाता है पता ही नहीं चलता। आज हम आपके सामने टेक्नोलॉजी के कुछ ऐेसे ही गैजेट्स लाए हैं जो आपकी जिंदगी में एक अहम रोल अदा कर सकते हैं लेकिन आप इनके बारे में जानते नहीं हैं। तो चलिए जानते है उन गैजेट्स के बारे में……….

HP PRINTER

PRINTER

टेक्नोलॉजी आज कितनी तेजी से आगे बड़ रही है कि यहां कुछ दिनों पहले जो सपना लगता था आज वह हकीकत बन गया है। आपको शायद याद होगा जब कभी आप फोटो स्टेट या प्रिंट आउट निकालने के लिए किसी साइबर कैफे जाते थे, तब वहां काफी बड़ी बड़ी और महंगी मशीने दिखाई देती थी, लेकिन आज अगर आप नजर दौड़ाएं तो उन मशीनों के न केवल रेट बहुत कम हो गए हैं बल्कि वह बहुत छोटी हो गई है। ऐसा ही एक गैजेट् एचपी कंपनी ने लॉन्च किया है, इस गैजेट की मदद से आप अपने फोन से आसानी से प्रिंट या फोटो कॉपी करा सकते हैं, इसके लिए सिर्फ आपको अपने फोन से इस प्रिंटर को अटैच करना होगा। इस प्रिंटर से आप कलर या ब्लैक एंड वाइट प्रिंट निकाल सकते हैं। यह ईकामर्स साइट अमेजन से मात्र 6000 रुपए में खरीदा जा सकता है।

USB CELL

PENDRIVEआपने आम तौर पर रिमोट वगैरा में लगने वाली बैटरी जरूर खरीदी होगी और उसके खत्म होने पर रिमोट को पीट पीट कर चलाया भी होगा, कभी बैटरी निकाल कर तो कभी धूप में रखकर। अगर आपने यह सब किया है तो आप जरा सोचिए कि अगर आपका पैन ड्राइव आपके सैल या बैटरी का भी काम करे तो कैसा रहेगा, जी हां यह सच है, हाल ही में अमेरिकी कंपनी ड्यूरासैल ने एक ऐसा पेन ड्राइव बनाई है जो बैटरी की तरह भी इस्तेमाल में ली जा सकती है। इसमें ड्यूरासैल कंपनी ने 8V बैटरी की पॉवर दी है साथ ही आप इसमें अपना जरूरी डाटा भी स्टोर कर सकते हैं। यह दुनिया कि एक मात्र ऐसी बैटरी है जो पेन ड्राइव का काम भी करती है

NETWORK BOOSTER

BOOSTER

क्या आप अपने फोन के बजते ही इधर उधर नेटवर्ट की तलाश में भागते हैं या अपने नेटवर्क से बहुत परेशान हैं तो घबराइए मत आपके लिए हम एक बेहतरी गैजेट लाए हैं जिससे आपकी यह समस्या खत्म हो जाएगी। इस गैजेट को आप अपने स्मार्ट फोन में लगा कर उसके बैंडविथ को बेहतर कर सकते हैं जिससे आपके फोन में नेटवर्क कंडीश्न सुधर जाएगी और आपको बेकार में इधर उधर भागना नहीं पड़ेगा।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment