Friday, September 20, 2024
hi Hindi

इन आसान से तरीकों से करें स्पा जैसा फेशियल

by Yogita Chauhan
214 views

1- सबसे पहले अपने हाथ अच्छी तरह से धोएं। चूंकि हाथों से ही मसाज की जाएगी, इसलिए उन्हें अच्छी तरह से साफ करें। इसके बाद चेहरे को साफ करें। इसके लिए शहद को फेस क्लेंजर के तौर पर यूज़ कर सकती हैं।

2- हालांकि शहद को चेहरे पर लगाने से पहले उसे अच्छी तरह से साफ कर लें। अपने बालों को अच्छी तरह से बांध लें ताकि वे स्पा के वक्त बार-बार चेहरे पर न आएं।

3- शहद से चेहरा साफ करने के बाद दूध या अन्य माइल्ड क्लेंजर से चेहरा पोंछें। मेकअप हटाने के लिए रुई फाहे का इस्तेमाल करें।

4- अब चेहरे पर स्क्रब करें ताकि डेड स्किन निकल जाए। स्पा करने से पहले चेहरे को स्क्रब और एक्स्फोलीऐट करना बेहद ज़रूरी है। इस दौरान अपनी आंखों को बचाकर रखें।

5- अब एक साफ कपड़े से अपना चेहरा साफ करें और हल्के गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। अब चेहरे को स्टीम दें। स्टीम के लिए कम से 10 से 15 मिनच रखें।

6- स्टीम के बाद फ़ेशल मास्क अप्लाई करें। इसके लिए आप अपनी स्किन के हिसाब से मास्क चुन सकती हैं। ऑइली स्किन के लिए आप मड या फिर क्ले मास्क ट्राइ कर सकती हैं। ड्राई स्किन के लिए क्रीमी या फिर हाइड्रेटिंग फेस मास्क लगाएं।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment