Sunday, January 5, 2025
hi Hindi

Triumph motorcycles ने भारत में की नई बाइक लॉन्च! जानिए इसके बारे में

by Divyansh Raghuwanshi
350 views

ट्रायम्फ मोटरसाइकिल (Triumph motorcycle) ने भारतीय मार्केट में हाल ही में एक नई सुपर स्टाइलिश Tiger 900 मोटरसाइकिल लांच की है। ट्रायम्फ ने अपनी इस गाड़ी को तीन अलग-अलग वैरीअंट में लॉन्च किया है। ट्रायम्फ कंपनी ने अपने पुराने मॉडल टाइगर 800 को अपग्रेड कर टाइगर 900 मॉडल को लॉन्च किया है। यह बाइक भारतीय मार्केट में पूरी तरह बिल्ट यूनिट (CBU) की तरह देखेगी को मिलेगी।

ट्रायम्फ मोटरसाइकिल कंपनी का कहना है, कि इस गाड़ी (टाइगर 900) को मई के माह में लांच किया जाना था परंतु कोरोनावायरस के कारण पूरी दुनिया में फैली महामारी के कारण इसकी लॉन्चिंग में देरी हो गई। लेकिन इस फैली महामारी के बावजूद भी कंपनी ने पिछले महीने में तीन नई मोटरसाईकल को लॉन्च किया है 2020 स्ट्रीट ट्रिपल आरएस ( 2020 Street Triple RS), टी 120 मोटरसाइकिल के ब्लैक एडिशन (Black Editions of Bonneville T120) और बोनेविले टी 100 ‍‍( Bonneville T100) है।

ट्रायम्फ मोटरसाइकिल टाइगर 900 का इंजन

images 8 1 5

इस मोटरसाइकिल कंपनी का दावा है, कि टाइगर 900 गाड़ी का इंजन को सियामी लाइनर्स के साथ डिजाइन किया गया है और इसमें इंजन 93.9 पीएस का पॉवर और 87 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। और इसके साथ इस गाड़ी के इंजन में 6 स्पीड ट्रांसमिशन को भी दिया गया है। 6 स्पीड ट्रांसमिशन दिए जाने से इसके बारे में कहा गया है, की इसे ट्विन सिलेंडर और फायरिंग ऑर्डर की फीचर से लैस किया गया है। इंजन में इन सब फीचर्स के साथ यह गाड़ी पिछले मॉडल के मुकाबले में काफी पावरफुल मानी जा रही है।

ट्रायम्फ मोटरसाइकिल टाइगर 900 के फीचर्स

images 5 1 1

ट्रायम्फ मोटरसाइकिल की नई गाड़ी टाइगर 900 में कई ऐसे फीचर दिए गए है, जो कई कंपनी के हाई मॉडल की गाड़ियों को पीछे छोड़ती है। इससे गाड़ी में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। इस नई गाड़ी में 7 इंच टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ चार अलग-अलग परफॉर्मेंस लेआउट को भी दिया गया है, जोकि इस गाड़ी को शानदार बनाती है। इन सबके अलावा इसमें हीटेड ग्रिप्स, गोप्रो कंट्रोल, माई ट्रायम्फ कनेक्टिविटी सिस्टम जैसे कई फीचर्स को दिया गया है। आप इस गाड़ी में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक क्रूज कंट्रोल, जैसे नए कई फीचर्स को भी देख सकते हैं।

ट्रायम्फ मोटरसाइकिल टाइगर 900 की कीमत

images 6 1 2

जैसा कि हम सब जानते हैं, कि यह तीन अलग-अलग वेरिएंट में उपलब्ध है। अगर ट्रायम्फ मोटरसाइकिल के बेस वैरीअंट GT कि अगर हम कीमत की बात करें तो एक्स शोरूम में इसकी कीमत 13.70 लाख रुपए से शुरू है। और अगर हम ट्रायम्फ मोटरसाइकिल के अगले वैरीअंट Rally के कीमत की बात करें तो इसकी एक्स शोरूम में कीमत 14.35 लाख रूपए है। अगर हम ट्रायम्फ मोटरसाइकिल के टॉप मॉडल Rally Pro की कीमत की बात करें तो इसकी की एक्स शोरूम में कीमत 15.50 लाख रुपए है। इन सब नए मॉडल के अलावा ट्रायम्फ मोटरसाइकिल कंपनी अपने पुराने मॉडल की गाड़ियों के कीमत में भी बढ़ोतरी करने वाली है।

 

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment