Monday, April 21, 2025
hi Hindi

युवा पत्रकार व जन सेवा ग्रुप के स्व राजेँद्र नेगी को श्रद्धांजली अर्पित

by Sunil Negi
482 views

आज दिनांक 30-जुलाई ,पत्रकार साथी व सामाजिक संगठनों द्बारा शहीद स्मारक पर कोरोना से बचाव/सुरक्षा कों मध्य नजर रखते हुऐ उचित दूरी बनाते हुऐ फेस मास्क लगाकर दिवंगत युवा पत्रकार व जन सेवा ग्रुप के स्व राजेँद्र नेगी के तस्वीर पर फूल चढ़ाकर उनको श्रद्धांजली सभा के माध्यम से श्रद्धा सुमन अर्पित किये। सभा में उनके परिवार के लिए आर्थिक रूप से हर सम्भव मदद करने की अपील की गई।

negi 1
आपको याद दिलाते चले क़ि अभी दो दिन पूर्व ही राजेँद्र नेगी का दिल का दौरा पड़ने से अचानक निधन हो गया वह मूलरूप से द्वाराहाट (रानीखेत) के रहनें वालें थे और हमेशा जन सरोकारों के लिए सक्रिय रहते थे। राज्य आंदोलनकारी मंच ने उन सभी साथियों का दिल से धन्यवाद जिन्होंने आगे बढ़कर स्वर्गीय राजेंद्र नेगी के परिवार की सहायता के लिए धनराशि भी एकत्रित कर रहे हैं साथ ही इस दुख की घड़ी मे उनके परिवार के साथ खड़े है।

श्रद्धांजली व्यक्त करने वालों मेँ मंच के अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी , जनगीतकार जयदीप सकलानी, प्रदीप कुकरेती, गैरसैण के संयोजक लक्ष्मी थपलियाल, पिछ्डा आयोग के पूर्व अध्यक्ष अशोक वर्मा , पूर्व सैनिक संगठन के पी सी थपलियाल, काग्रेस नेत्री गरिमा दसौनी, समाजिक कार्यकर्ता उदयवीर वीर पंवार , पत्रकार पुष्कर नेगी, रामलाल खंडूड़ी , प्रभात डड्रियाल, सुरेश नेगी ,जबर सिहं पावेल, जीतपाल बर्त्वाल, वीरेन्द्र रावत, विनोद असवाल , पत्रकार संजय बुडकोटी, अंबुज शर्मा , पत्रकार संजय थपलियाल, अरुण थपलियाल, केशव उनियाल , पुष्कर बहुगुणा , हरी सिहं, अखिलेश व्यास, पत्रकार चंद्र प्रकाश बुड़ाकोटी, सुभाष त्‍यागी , पत्रकार कैलाश जोशी, साबिर मालिक, सुमित नेगी , आप पार्टी की उमा सिसौदिया, पंकज जैन, समाजिक कार्यकता सुशील सैनी, किशोर जोशी, अजित नेगी,अमित रावत, आरती गुसाईं, दुलभ सिंह रौथाण, संंजय किमोठी, रविन्द्र राना , ज्योत्सना, राकेश सती ,राकेश नौटियाल आदि आदि रहे।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment