Wednesday, January 8, 2025
hi Hindi

साल 2018 में इन टॉप 10 वीडियोज ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल

by Yogita Chauhan
287 views

आज के टाइम में सोशल मीडिया पर अगर लोगों को कोई अच्छी चीज लग गई तो, उसे वायरल होने में समय नहीं लगता है. साल 2018 के ऐसे ही कुछ वायरल वीडियो को एक नजर देखना जरुरी है क्योंकि अगले साल यह पुराना हो जाएगा. साल 2018 में प्रिया प्रकाश के आंख मारने वीडियो से लेकर डांसिंग अंकल के नाम से फेमस हुए डब्बू जी के वीडियो ने लोगों के दिल जीत लिये थे. 2018 में सोशल मीडिया पर वायरल हुए इन वीडियो को भुलाना बहुत मुश्किल होने वाला है.

‘हेलो फ्रेंड्स चाय पीलो’ से ‘ठीक है’ तक का शानदार सफर
इन वीडियो में शामिल किरदारों को शायद ही आप भूल पाएंगे. अगर आप भूलना भी चाहेंगे तो, जब भी आपका कोई दोस्त आप से आकर कहेगा कि दोस्त, चलो चाय पीते हैं. तो, अचानक ही आपको हेलो फ्रैंड्स चाय पीलो वाली महिला याद आ ही जाएगी. इन मजेदार वीडियो के वायरल होने से इसमें दिखे किरदार बड़ी सेलीब्रिटी बन गए थे. आइए अब नजर डालते हैं साल 2018 के ऐसे ही 10 टॉप वायरल वीडियोज पर:

1. डब्‍बू अंकल का धमाकेदार डांस

2. प्रिया प्रकाश वरियर्स का आंख मारना

3. ‘हेलो फ्रेन्ड्स, चाय पी लो’

4. गाने पर छोटी सी बच्ची का शानदार लिप सिंक

https://youtu.be/PVRVeheOAMs

5. बिहार की ‘ठीक है’ गर्ल

6. जब मिस बांग्लादेश से पूछा गया ‘H2O’ का मतलब

7. जब बराक ओबामा क्रिसमस पर बने बच्चों के लिए सैंटा

8. जब यूपी पुलिस के इंस्पेक्टर ने मुंह से चलाई गोलियां

https://youtu.be/Vz5ljSr9Glo

9. वीणा ने वीणा पर बजाया ब्रेथलेस

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment