Tuesday, January 28, 2025
hi Hindi

देश में पर्यटन कोरोनावायरस से पहले जैसा हुआ

by Divyansh Raghuwanshi
397 views

कोरोनावायरस से देश की टूरिज्म इंडस्ट्री को काफी ज्यादा नुकसान का सामना करना पड़ा है क्योंकि लॉकडाउन के समय को टूरिज्म की दर 0% हो गई थी।

टूरिज्म इंडस्ट्री अब धीरे-धीरे वापस अपनी पटरी पर वापस लौट रही है। देश के सबसे प्रसिद्ध स्थल जो कि पर्यटन के लिए काफी ज्यादा जाने जाते हैं जैसे कश्मीर, राजस्थान, उत्तराखंड, हिमाचल, गोवा, केरल इत्यादि में कोरोनाकाल से पहले आने वाले पर्यटकों तुलना में 90% तक आने लगे हैं।

देश के अधिकारियों द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार फरवरी में पखवाड़े में शिमला में 44 हजार लोग पहुंचे, इसी आंकड़े को अगर बीते साल की अवधि से तुलना की जाए तो मात्र 6 हजार कम है। वहीं कश्मीर में दिसंबर से जनवरी माह तक आए हुए पर्यटकों की तुलना पिछले साल से की जाए  तो 88% अधिक पर्यटक आ चुके हैं। 

गोवा के तट पर जिसका नाम कैलेनगूट तट है यहां पर एक जॉर्ज फड़नीज का गेस्ट हाउस है उन्होंने कहा है कि कोविड-19 के दौरान वह समुद्र किनारे घूमने जाया करते थे इस महामारी ने उनकी रोजी-रोटी छीन ली थी लेकिन अब वह खुश हैं और कहते हैं कि उनका गेस्ट हाउस 80% ग्राहकों से भरा रहता है। गोवा ट्रैवल एंड टूरिज्म एसोसिएशन के अध्यक्ष नीलेश शाह का कहना है कि दीवाली और नए साल के अवसर से होटल में ग्राहक आ रहे हैं और 90% होटल भरे रहते। वर्तमान समय में देश के हर भाग से 70 फ्लाइट प्रतिदिन पहुंच रही हैं। इसके अलावा कश्मीर में स्थिति सामान्य हो रही है। ऐसा 8 साल में पहली बार घटित हुआ  जब गुलमर्ग हाउसफुल है। दिसंबर से कश्मीर में प्रतिदिन 2 हजार से अधिक  पर्यटक यहां की खूबसूरत वादियों का लुफ्त उठाने आ रहे हैं। खास बात यह है कि साल के पहले ही दिन से मौसम खराब होने के बावजूद भी रोज लगभग एक हजार पर्यटक घूमने के लिए आ रहे हैं।  

टूरिज्म प्रोफेशनल क्लब के सीईओ जॉनसन के अनुसार हिल स्टेशन मून्नार, पेरियार वीकेंड और ठेकरी पर्यटकों से फूल हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि जो पर्यटक छुट्टी के समय विदेश घूमने के लिए जाते थे वह कश्मीर में आकर लुफ्त उठा रहे हैं।

उत्तराखंड में 17% बुकिंग ऑनलाइन, सभी गेस्ट हाउस फुल

एक जनवरी से ही उत्तराखंड में सभी लगभग 3 हजार 13 होटल होमस्टे और गेस्ट हाउस कि 70% से अधिक ऑनलाइन बुकिंग की जा रही है। उत्तराखंड के पर्यटन विभाग ने जानकारी दी है कि औली के सभी होटल और गढ़वाल में स्थित सभी गेस्ट हाउस पर्यटकों से फुल है। नई साल से ही उत्तराखंड के कुछ प्रमुख स्थान जैसे नैनीताल, धनौल्टी, चकराता, मसूरी, मुक्तेश्वर, हर्षिल, मुंसायरी में रौनक छा गई है।

शिमला में सैलानियों की संख्या पिछले साल जैसी

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार पिछले साल शिमला में लगभग 75 हजार पर्यटक आए थे। दिसंबर 2019 में यहां पर 1.30 लाख से अधिक पर्यटक आए थे। नए साल के प्रारंभ से ही शिमला में 44 हजार से अधिक पर्यटक आ चुके हैं। 

मेक माय ट्रिप के कंट्री चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर विपुल प्रकाश ने कहा है कि पिछले साल दिसंबर के मुकाबले में 50% की दर से नए साल में होटल बुकिंग बढ़ रही है। जयपुर, गोवा, शिमला, उदयपुर, मनाली, ऊटी और पांडिचेरी जैसे स्थानों पर रिकॉर्ड तोड़ बुकिंग प्राप्त हुई है।

 

दुनिया भर में प्रसिद्ध मध्यप्रदेश का बांधवगढ़ राष्ट्रीय अभ्यारण्य

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment