Sunday, December 22, 2024
hi Hindi

6200 फीट की ऊंचाई पर विमान में ट्रेनर हुआ बेहोश, छात्र ने कराई लैंडिंग

by Pratibha Tripathi
267 views

ऑस्ट्रेलिया में विमान को उड़ाने का Training ले रहे एक छात्र के होश तब उड़ गए जब उसका ट्रेनर 6200 फीट की ऊंचाई पर बेहोश हो गया….  मगर छात्र ने अपनी सूझबूझ से विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई…

ऑस्ट्रेलिया के जेंडाकोट एयरपोर्ट पर यह घटना तब हुई जब ट्रेनर रॉबर्ट मोलार्ड दो सीटों वाले सेसना विमान में 29 साल के छात्र मैक्स सिल्वेस्टर के  साथ उड़ान भरी… वह छात्र को उड़ान का प्रशिक्षण दे रहे थे… जब विमान 6200 फीट की ऊंचाई पर पहुंचा तो ट्रेनर रॉबर्ट बेहोश होकर छात्र के कंधों पर गिर गए…

ट्रेनर को बेहोश देख छात्र मैक्स सिल्वेस्टर के पसीने छूट गए… मगर उसने हिम्मत नहीं हारी और पैनिक बटन दबाकर एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (एटीसी) से मदद मांगी… इस दौरान एटीसी ने नौसिखिए पायलट को निर्देशित कर 20 मिनट में विमान की सुरक्षित लैंडिंग करा दी…

प्रशिक्षक की सेहत सही है… उसे अस्पताल ले जाया गया है… सिल्वेस्टर ने अपना पहला एकल उड़ान प्रमाणपत्र प्राप्त किया… एयर ऑस्ट्रेलिया इंटरनेशनल के मालिक चक मैक्लेवे ने कहा कि यह स्थिति बेहद खराब थी, कुछ भी हो सकता था… मगर बड़ा हादसा होने से टल गया….

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment