टोयटा बहुत लम्बे समय से इस कोशिश में लगा हुआ है कि वह भारतीय बाजार में मिड सेगमेंट में एक दमदार कार को उतारे जिससे वह होंडा सिटी, ह्य़ूंडाई वरना, और सिआज जैसी गाड़ियों को कड़ी टक्कर दे सके। लेकिन हर बार विफल होने के बाद साल 2020 में शायद वह अपने इस खवाब को पूरा कर पाए। आपको बता दे की टोयटा का रिकार्ड भारतीय बाजार में बड़ी गाड़ियों में जबरदस्त रहा है, चाहे इंजन की बात करें या लूक्स की या फिर कम्फर्ट की, लेकिन छोटे और मिड सेंगमेंट में टोयटा अक्सर हर बार मुह की खाता है। मगर टोयटा की लॉन्च होने वाली वायोस शायद कंपनी पर लगा या दाग भी धो देगी। इस कार की कीमत 7 से 12 लाख के बीच में बताई जा रही है। जानिए क्या है खासियत
यह होगी इंजन की पावर
टोयटा की वायोस को दक्षिणी पूर्वी एशियाई बाजारों में काफी समय से बेचा जा रहा है, वहां की सफलता को देखते हुए कंपनी अब इस कार को भारतीय बाजार में भी उतारने जा रही है। इस कार के दो वेरिएंट लॉन्च होंगे पहला 5 गेअर मेनुअल और दूसरा सीवीटी ऑटोमेटिक होगा। वायोस केवल पैट्रोल इंजन में ही भारत में लॉन्च होगी, इसमें 1.5 लीटर का पैट्रोल इंजन होगा, जो 108 बीएचपी की दमदार पावर जेनरेट करता है। बताया जा रहा है कि यह टोयटा इसके ऑटोमेटिक वेरिएंट में पेडल शिफ्टर्स दे सकती है।
डीजल इंजन भी हो सकता है लॉन्च
वायोज हर लिहाज से टोयटा को इस सेगमेंट में एक बेहतरीन शुरूआत दिला सकता है, क्योंकि बताया जा रहा है कि टोयटा इसमें 1.4 लीटर की D-4D टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन के साथ भी लॉन्च कर सकता है। शायद आपको पता न हो के इस क्षमता का इंजन टोयटा अपनी प्रीमियम कार कोरोला आल्टिस में देता है। यह 89 बीएचपी का पावर और 200 न्यूटन मीटर टार्क जेनरेट करता है साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि टोयटा इसमें 6 गेअर का आप्शन दे सकता है। हालांकि टोयटा ने इस पर कोई ऐलान अब तक नहीं किया है।
इन कारों से है टक्कर
भारतीय बाजार में टोयटा वायोस अगर पैट्रोल और डीजल इंजन के साथ लॉन्च होती है तो इसे होंडा सिटी, वरना और सिआज को बीट करने में कोई परेशानी नहीं आएगी। लेकिन अगर यह केवल पैट्रोल में लॉन्च की जाती है तो बाजार में इसकी बिक्री में थोड़ा असर तो पढ़ेगा। इस कार कें अंदर बाकी सभी फीचर्स मोजूद हैं जो इसकी कंपटीटर कंपनियां अपनी गाड़ी में दे रही हैं। वैसे तो यह अब तक पूरी तरह तय नहीं हुआ है कि यह इस साल कब तक लॉन्च होगी। जबकि अंतराष्ट्रीय स्तर पर इसका फेसलिफ्ट मोडल भी आ चुका है।