Sunday, December 22, 2024
hi Hindi

जो आइन्दा हम निकले।

by SamacharHub
536 views

पड़ें डंडे जो सर्दी में तो
हर धरने का दम निकले
बहुत निकले थे पहले लोग
इस जुम्मे को कम निकले

सहर होते ही दिल्ली और
यू पी की पुलिस बोली
इधर मस्जिद से तुम निकले
इधर थाने से हम निकले

बड़ी बग़लें बजाते थे,
ख़ुदा ख़ुद को दिखाते थे,
बहुत करते थे बलवा लोग
अब सबके भरम निकले

सलीके से छिता मौलाना,
उसकी बीबी ये बोली,
‘बहुत निकले मिरे अरमान
लेकिन फिर भी कम निकले’

और कुछ लाइनें यह भी:

कलेजा मुँह को आता है
ख़ुदारा सोच कर मंज़र
लगा जैसे हमारी जान
अब निकले के तब निकले

ख़ुदाया इस तरह कोई
पिटाई किसकी करता है?
के कूल्हे सुर्ख़रू हो जायँ
हाजत में ही दम निकले?

खुदा लम्बी उमर दे शाह,
मोदी और योगी को,
कसम ले लो कभी धरने पे
जो आइन्दा हम निकले।
👣

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment