अगर आप मोबाइल खरीदने जा रहे हैं, तो एक बार यह आर्टिकल जरूर पढ़ ले क्योंकि इस आर्टिकल में भारत के सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले फोन के बारे में बताया गया है। इसके साथ-साथ हम इन स्मार्टफोन को पसंद करने के कारण भी बताएंगे-
सैमसंग गैलेक्सी S10+
यह भारत में लॉन्च होते ही बहुत बड़ी संख्या बेचा गया क्योंकि इसकी खासियत यह है, कि इसमें 6.4 इंच डिस्प्ले, फोन के पीछे में तीन कैमरे व फ्रंट में दो कैमरे, 8GB रैम, 4100 एमएएच बैटरी, इत्यादि प्रमुख सुविधाएं हैं। सैमसंग में इंफिनिटी O के साथ यह पहला फोन लांच किया है। इस फोन के कैमरे की गुणवत्ता लोगों को बहुत ही आकर्षित कर रही हैं। यह फोन प्रमुख ऑनलाइन स्टोर जैसे फ्लिपकार्ट पर 65990 तथा अमेजॉन पर 65999 में उपलब्ध है।
एप्पल आईफोन XS मैक्स
यह बहुत ही चर्चित फोन की कंपनी है, जो कि पूरी दुनिया में अपने फोन को सप्लाई करती है। इस फोन में 6.5 इंच डिस्प्ले, 12 प्लस 5 मेगापिक्सल वाले दो बैक कैमरे, 7 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा, 3174 एमएएच बैटरी है। इसके अलावा इसमें उच्च गुणवत्ता वाले सेंसरो का इस्तेमाल किया गया है। यह सब खासियत इस फोन को पूरे भारत सहित पूरे दुनिया में खास बनाती है।
गूगल पिक्सेल 3XL
गूगल पिक्सेल यह बहुत ही जाना माना ब्रांडेड फोन है। इसमें 6.3 इंच डिस्प्ले, 4जीबी रैम, 3430 एमएएच बैटरी है। इसके अलावा इसके कैमरे में उच्च गुणवत्ता वाली फोटो लेने की क्षमता है। एंड्रॉयड फोन मे ये सबसे अच्छा माने जाने वाला मोबाइल है। इस कंपनी ने पूरे दुनिया में अपनी धाक जमा रखी है। इस फोन के फैंस को यह फोन बहुत ही आकर्षित कर रहा है।
वनप्लस 7 प्रो
वनप्लस 7 प्रो फोन लगभग गूगल पिक्सेल के समान ही है। इसकी खासियत है, कि 6.3 इंच डिस्प्ले, 4000 एमएएच बैटरी, 6GB रैम, बैक में 3 कैमरे तथा फ्रंट में एक कैमरा दिया गया है। यह सब खासियत इस फोन को भारत के बाजार में बहुत ही चर्चित बना रहा है। इसके अलावा फोन की फुल स्क्रीन डिस्पले व इसके आकर्षक कलर अपने फैंस को अपनी और अट्रैक्ट कर रहा हैं।
एप्पल आईफोन एक्स
अगर इस फोन की बात की जाए तो वनप्लस सेवन प्रो के बाद इस फोन को भारत के बाजार में प्रमुखता दी जा रही है। यह फोन आपने फैंस को आकर्षित कर रहा है क्योंकि इसमें यह प्रमुख खासियत है जैसे 5.8 इंच डिस्प्ले, 12 मेगापिक्सल के बैक कैमरे तथा फ्रंट कैमरा 7 मेगापिक्सल का है। बैटरी की बात की जाए तो 2716 एमएएच की है। अगर इसको देखा जाए तो रेडमी के फोन से इसको काफी अच्छा माना जा सकता है।
एलजी G7 प्लस थिंक
अगर एलजी के फोन को देखा जाए तो यह बहुत ही कम फोन लांच करता है परंतु जब भी यह अपने फोन को बाजार में उतारता है, तो बहुत ही चर्चा में रहता है। इस फोन में आपको अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा भी मिलता है। इसका कैमरा आपकी फोटो को बहुत ही सुंदर बना देगा।
वनप्लस 6T
इस फोन में बिल्कुल वैसा ही कैमरा देखने को मिलता है जैसा कि पिछले फोन में मिला था। इस फोन में बैटरी 3700 एमएएच है। खासियत यह है, कि यह फोन बहुत ही फास्ट चार्ज हो जाता है। अक्सर स्लो चार्जिंग लगभग हर फोन की दिक्कत होती है, जो कि इस फोन ने दूर कर दी है।