Sunday, December 22, 2024
hi Hindi

गर्मियों की छुट्टी में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह

by Divyansh Raghuwanshi
549 views

आज हम बताएंगे कि इन गर्मियों की छुट्टी में भारत की सबसे सुंदर जगह कौन कौन सी है, जो वातावरण के अनुसार घूमने लायक हैं। बच्चों के जैसे ही फाइनल एग्जाम खत्म होते हैं, वैसे ही गर्मियों की छुट्टी लग जाती हैं और बच्चे जिद करने लगते हैं कहीं घूमने के लिए। आप ऐसे में हमारे द्वारा बताई गई जगहों पर जाकर अपनी गर्मियों की छुट्टियों को बहुत ही शानदार तरीके से इंजॉय कर सकते हैं। बहुत ही कम खर्चे में आप इन जगह जाकर अपनी गर्मियों की छुट्टियों को यादगार बना सकते हैं। आप हवाई जहाज की यात्रा ना करके ट्रेन से जाएं तो आप अपने पैसों को कम खर्च करके अपनी यात्रा को सस्ता बना सकते हैं। आइए तो हम जानते हैं कि वह कौन-कौन सी जगह हैं, जो गर्मियों में घूमने की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण स्थान रखती हैं-

कश्मीर

jammu and kashmir 4933603 835x547 m

जी हां! दोस्तों पूरे भारत में यह ऐसी जगह है, जो गर्मियों के दिनों में भी ठंडी रहती है। आप अपने पूरे परिवार के साथ गर्मियों की छुट्टी में यहां पर घूमने बड़ी आसानी से जा सकते हैं। पूरे भारत में कश्मीर एक ऐसी जगह है, जो खासकर गर्मियों के दिनों में घूमने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण जगह है। इसको घूमने के लिए आप यहां पर जाकर टैक्सी कर सकते हैं जिससे आसानी से आप अच्छी-अच्छी जगहों को घूम सकते हैं। यहां पर स्थित सुंदर झीलो के नजारे भी आप अपने कैमरे में याद के तौर पर कैद कर सकते हैं। कश्मीर पहुंचते ही आपको यहां पर हर प्रकार की सुविधा देखने को मिल जाएगी जैसे खाने-पीने की व्यवस्था, रुकने की व्यवस्था, घूमने के लिए साधनों की व्यवस्था  इत्यादि प्रकार की व्यवस्था है।

लद्दाख

05 08 2019 ladakh beauty 19462982 161817474

लद्दाख भी लगभग कश्मीर के बराबर ही खूबसूरत जगह है। जब पूरा (दक्षिण भारत, पश्चिमी भारत, पूर्वी भारत और मध्य भारत) भारत में गर्मियों की चपेट में होता है, तब यहां का वातावरण शीतलमय  होता है। इस कारण से लोग यहां पर घूमने के लिए आकर्षित होते हैं। हालांकि, यह थोड़ी महंगी जगह है परंतु आप अच्छी-अच्छी जगहो को घूम कर गर्मियों की छुट्टी का लुफ्त उठा सकते हैं।

सिक्किम

1345639017

यह भी घूमने की दृष्टि से बहुत ही खूबसूरत राज्य है। यहां पर आना जाना बहुत ही आसान है। आप या तो फ्लाइट के द्वारा जा सकते हैं या फिर आप अपनी परिवहन की व्यवस्था के अनुसार भी जा सकते हैं। सिक्किम में आप कम बजट में भी बड़ी आसानी से घूम सकते हैं। यहां पर बहुत सारे झील, झरना, पहाड़ियां आदि खूबसूरत जगह स्थित हैं ।

अंडमान

2 1576398687

अगर आपको समुद्र किनारे घूमना अच्छा लगता है, तो आप इस द्वीप पर जाकर अपनी गर्मियों की छुट्टियों को इंजॉय कर सकते हो। गर्मियों में घूमने के लिए यह एक बहुत ही अच्छी जगह है। आप यहां पर विभिन्न प्रकार की ट्रैवल एजेंसियों के थ्रू कम बजट में घूमने जा सकते हैं।

उत्तराखंड

Uttarakhand Montage

 

 

यह पहाड़ी इलाका है, जो कि गर्मियों में ठंडी जगह में से एक है। यहां पर आप अपनी गर्मियों की छुट्टियों को बड़ी आसानी से इंजॉय कर सकते हैं। यहां बहुत सी पहाड़ियां, झीलों, झरने इत्यादि स्थित हैं। इनका आप मजा ले सकते हैं। यहां पर नैनीताल झील स्थित है, जो कि पूरे भारत में प्रचलित है आप इसको भी घूम सकते हैं।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment